सोनीपत: एसटीएफ यूनिट रोहतक की टीम ने दीवान फार्म के पास बहालगढ़ रोड सोनीपत से 50 हजार रुपये का वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि आरोपी विकास से प्रारंभिक पूछताछ पर दर्जनों वारदातों का खुलासा हुआ है. जिनमें आरोपी की गिरफ्तारी बकाया है.
एसटीएफ की गिरफ्त में मोस्ट वांटेड
उन्होंने बताया कि आरोपी विकास ने मोस्ट वांटेड अपराधी संदीप उर्फ काला निवासी जठेरी सोनीपत को पुलिस हिरासत से इसलिए छुड़वाया क्योंकि आरोपी को रामनिवास उर्फ कल्लू निवासी बुसाना गोहाना की हत्या करवानी थी. जिसके साथ आरोपी विकास की पुरानी रंजिश चल रही है. गिरफतार आरोपी को न्यायालय मे पेशकर पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाएगा.
अक्टूबर 2017 में आरोपी विकास ने अपने साथियों के साथ मिलकर गांव मदीना जिला सोनीपत में राकेश उर्फ राका निवासी मदीना की गोली मारकर हत्या की थी. इसके अलावा दादरी निवासी राजेंद्र की गोली मार कर हत्या की थी.
दिल्ली में मारी थी साथी मोनू को गोली
सन् 2016 में आरोपी विकास ने अपने साथी के साथ मिलकर एमटूके शॉपिंग मॉल रोहिणी के नजदीक मैन रोड पर गाड़ी में कहासुनी होने के कारण अपने ही साथी मोनू निवासी सोनीपत को जान से मारने की नियत से गोली मारी थी जो इस मुकदमे में आरोपी विकास अब तक फरार था.
ये भी पढ़ें- सुरजेवाला की फाइल को खट्टर सरकार ने 4 साल बाद दी मंजूरी, 6 साल में सिर्फ सरिए ही लगे
फरवरी 2020 में आरोपी विकास ने अपने साथियों के साथ मिलकर फरीदाबाद में प्रिजन वैन पर गोलियां चलाकर पुलिस हिरासत से मोस्ट वांटेड अपराधी संदीप उर्फ काला निवासी जठेरी सोनीपत को छुड़वाया था.