ETV Bharat / state

सोनीपत में मोस्ट वांडेट अपराधी गिरफ्तार, युवाओं को सप्लाई करता था हथियार

मंगलवार को सोनीपत पुलिस ने हरियाणा के युवाओं को हथियार सप्लाई करने वाले मोस्ट वांटेड बदमाश रिंकू को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने रिंकू को कोर्ट में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया है.

most wanted rinku arrested in sonipat
most wanted rinku arrested in sonipat
author img

By

Published : Feb 21, 2023, 9:38 PM IST

सोनीपत में मोस्ट वांडेट अपराधी गिरफ्तार, युवाओं को सप्लाई करता था हथियार

सोनीपत: मंगलवार को सोनीपत पुलिस ने हरियाणा के युवाओं को हथियार सप्लाई करने वाले मोस्ट वांटेड को गिरफ्तार किया है. सोनीपत सीआईए 1 टीम ने बताया कि आरोपी का नाम रिंकू है. जो सोनीपत के ही बुटाना गांव का रहने वाला है. रिंकू पर जून 2022 में जींद जिले के झील गांव में राजेंद्र नाम के शख्स की हत्या का आरोप है. सोनीपत पुलिस ने रिंकू को कोर्ट में पेश कर 2 दिन की रिमांड पर लिया है. ताकि आरोपी से पूछताछ में अन्य वारदातों का खुलासा हो सके.

रिंकू पर हरियाणा के कई जिलों में आपराधिक मामले दर्ज हैं. एसीपी क्राइम जीत सिंह बेनीवाल ने बताया कि सीआईए 1 ने रिंकू को गुप्त सूचना पर धर दबोचा. इसने हरियाणा में कई युवाओं को हथियार बेचे हैं और उन हथियारों से आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया है. इसने 2022 में सोनीपत के सिविल लाइन थाना सोनीपत में एक शख्स को हथियार दिया था. उस हथियार से गोली चलाई गई थी. इसके अलावा रिंकू पर दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को कोर्ट ने सुनाई 10 साल की सजा, 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया

रिंकू ने जून 2022 में आपने साथियों के साथ मिलकर जींद के झील गांव के रहने वाले राजेंद्र नाम के शख्स को बेरहमी से पीट मौत के घाट उतार दिया था, इसे आज कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लिया गया है, ताकि इससे अन्य हथियारों के बारे में पता किया जा सके. एसीपी क्राइम जीत सिंह बेनीवाल ने कहा कि पूछताछ में ये पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि रिंकू हथियार कहां से लाता था. इसके साथ और कौन गैंग या अपराधी जुड़े हैं. जिसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी.

सोनीपत में मोस्ट वांडेट अपराधी गिरफ्तार, युवाओं को सप्लाई करता था हथियार

सोनीपत: मंगलवार को सोनीपत पुलिस ने हरियाणा के युवाओं को हथियार सप्लाई करने वाले मोस्ट वांटेड को गिरफ्तार किया है. सोनीपत सीआईए 1 टीम ने बताया कि आरोपी का नाम रिंकू है. जो सोनीपत के ही बुटाना गांव का रहने वाला है. रिंकू पर जून 2022 में जींद जिले के झील गांव में राजेंद्र नाम के शख्स की हत्या का आरोप है. सोनीपत पुलिस ने रिंकू को कोर्ट में पेश कर 2 दिन की रिमांड पर लिया है. ताकि आरोपी से पूछताछ में अन्य वारदातों का खुलासा हो सके.

रिंकू पर हरियाणा के कई जिलों में आपराधिक मामले दर्ज हैं. एसीपी क्राइम जीत सिंह बेनीवाल ने बताया कि सीआईए 1 ने रिंकू को गुप्त सूचना पर धर दबोचा. इसने हरियाणा में कई युवाओं को हथियार बेचे हैं और उन हथियारों से आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया है. इसने 2022 में सोनीपत के सिविल लाइन थाना सोनीपत में एक शख्स को हथियार दिया था. उस हथियार से गोली चलाई गई थी. इसके अलावा रिंकू पर दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को कोर्ट ने सुनाई 10 साल की सजा, 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया

रिंकू ने जून 2022 में आपने साथियों के साथ मिलकर जींद के झील गांव के रहने वाले राजेंद्र नाम के शख्स को बेरहमी से पीट मौत के घाट उतार दिया था, इसे आज कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लिया गया है, ताकि इससे अन्य हथियारों के बारे में पता किया जा सके. एसीपी क्राइम जीत सिंह बेनीवाल ने कहा कि पूछताछ में ये पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि रिंकू हथियार कहां से लाता था. इसके साथ और कौन गैंग या अपराधी जुड़े हैं. जिसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.