सोनीपत: मंगलवार को सोनीपत पुलिस ने हरियाणा के युवाओं को हथियार सप्लाई करने वाले मोस्ट वांटेड को गिरफ्तार किया है. सोनीपत सीआईए 1 टीम ने बताया कि आरोपी का नाम रिंकू है. जो सोनीपत के ही बुटाना गांव का रहने वाला है. रिंकू पर जून 2022 में जींद जिले के झील गांव में राजेंद्र नाम के शख्स की हत्या का आरोप है. सोनीपत पुलिस ने रिंकू को कोर्ट में पेश कर 2 दिन की रिमांड पर लिया है. ताकि आरोपी से पूछताछ में अन्य वारदातों का खुलासा हो सके.
रिंकू पर हरियाणा के कई जिलों में आपराधिक मामले दर्ज हैं. एसीपी क्राइम जीत सिंह बेनीवाल ने बताया कि सीआईए 1 ने रिंकू को गुप्त सूचना पर धर दबोचा. इसने हरियाणा में कई युवाओं को हथियार बेचे हैं और उन हथियारों से आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया है. इसने 2022 में सोनीपत के सिविल लाइन थाना सोनीपत में एक शख्स को हथियार दिया था. उस हथियार से गोली चलाई गई थी. इसके अलावा रिंकू पर दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं.
रिंकू ने जून 2022 में आपने साथियों के साथ मिलकर जींद के झील गांव के रहने वाले राजेंद्र नाम के शख्स को बेरहमी से पीट मौत के घाट उतार दिया था, इसे आज कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लिया गया है, ताकि इससे अन्य हथियारों के बारे में पता किया जा सके. एसीपी क्राइम जीत सिंह बेनीवाल ने कहा कि पूछताछ में ये पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि रिंकू हथियार कहां से लाता था. इसके साथ और कौन गैंग या अपराधी जुड़े हैं. जिसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी.