सोनीपत: बुधवार को सीआईए-1 और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के बाद सीआईए ने हत्या के आरोपी और 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश कुनाल समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनामी बदमाश कुनाल गोली लगने से घायल हो गया. जिसके बाद पुलिस ने बदमाश को उसके दो साथियों के तीनों को गिरफ्तार कर लिया.
सीआईए-1 की टीम और बदमाशों के बीच कुराड़ बाइपास के मुठभेड़ हुई. पुलिस को देखते ही बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में इनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. जिसके बाद पुलिस ने इनामी बदमाश कुनाल और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया. गनीमत रही कि मुठभेड़ में पुलिस कर्मियों गोली नहीं लगी.
25 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार
घायल बदमाश को इलाज के लिए पीजीआई रोहतक में भर्ती किया गया है. 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश मूलरूप से जैनपुर-टिकौला का रहने वाला है. उसके साथी शिव कॉलोनी देवडू रोड निवासी कुणाल और पानीपत के इसराना के अनुज उर्फ काला को पुलिस ने काबू किया है. कुणाल कुराड बाइपास पर युवक की हत्या व उसके साथी को गोली मारकर घायल करने के मामले में वांछित था.
एसपी जश्नदीप सिंह ने बताया कि सीआईए-1 के प्रभारी रविंद्र कुमार को सूचना मिली थी कि हत्यारोपी कुणाल कार में अपने एक साथी के साथ दिल्ली से आ रहा है. इसके चलते राई में नाकाबंदी कर चेकिंग शुरू की गई. जिस पर कुणाल अपनी कार से बैरिकेड्स गिराकर भाग निकला. पुलिस उनके पीछे लग गई. कुणाल अपनी कार लेकर मुरथल चौक से आगे कुराड बाइपास की तरफ भागने लगा.
पुलिस और सीआईए की टीम ने उसको घेर लिया. जिस पर कुणाल ने पुलिस टीम पर गोली चला दी. गनीमत रही कि गोली किसी पुलिसकर्मी को नहीं लगी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की तो कुणाल के पैर में गोली लगी और पुलिस ने उसे और उसके साथी अनुज को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें- कैथल में दहेज की बलि चढ़ी विवाहिता! परिजनों ने थाने पर किया हंगामा
पुलिस के अनुसार कुनाल पर हत्या के दो, जानलेवा हमला करने के तीन और लूट के दो मामले दर्ज हैं. उसके साथी काला पर चार मामले दर्ज हैं. एक महीने पहले ही उसने इसराना से दो कार लूटी थी. जिस कार में बदमाशों से मुठभेड़ हुई है. आरोपी कुणाल ने जाहरी गांव में 22 मई को शराब ठेके पर दो दोस्तों भोलू व मनीष को गोली मार दी गई थी. इनमें भोलू की मौत हो गई थी.
सीआईए-1 की टीम ने हत्या कर पांच साल से फरार चल रहे शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से पुलिस को पिस्टल और कारतूस मिले हैं. पुलिस के मुताबिक कुनाल किसी की हत्या की वारदात को अंजाम देने की फिराक में आया था.