सोनीपत: राई विधानसभा क्षेत्र के 4 गांवों के खेतों में रविवार को अज्ञात कारणों से आग लगने से 50 एकड़ से भी अधिक गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. किसानों ने बगैर फायर ब्रिगेड के ही ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. वहीं अब ग्रामीण प्रदर्शन कर मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार राई विधानसभा क्षेत्र के गांव जाखोली, पबसरा मनाली और अटेरना के खेतों में खड़े गेहूं की फसलों में आग लग गई. किसानों ने खुद ही आग पर काबू पाने की कोशिश की.
ये भी पढ़ें- अब किसान खुद तय कर सकेंगे मंडी आने का दिन, सरकार ने बदल दिया ये नियम
अभी तक आग लगने का क्या कारण है इसका पता किसी को भी नहीं चल पाया है. ग्रामीण बताते हैं कि जैसे ही उन्हें गेहूं के खेतों में आग लगने का पता चला तो वे स्वयं यहां पहुंचे और बगैर फायर ब्रिगेड की मदद से ही आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया.
वहीं किसानों ने बताया कि उनकी फसल में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई है. फिलहाल उन्होंने आग पर काबू पा लिया है, लेकिन उन्होंने सरकार से मुआवजे की मांग की है. किसानों का कहना है कि इसी फसल से उनका परिवार चलता है, और अब फसल जल गई तो परिवार कैसे चलेगा इसलिए सरकार उनकी आर्थिक मदद के लिए आगे आए.
ये भी पढ़ें- किसान नेता की भाजपा को चेतावनी आंदोलन चलने तक रद्द करो अपने कार्यक्रम