सोनीपत: कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक की. बैठक के बाद मूलचंद शर्मा ने किसान आंदोलन पर प्रतिक्रिया दी. मूलचंद शर्मा ने कहा कि कुछ लोग किसान आंदोलन की आड़ में पीएम मोदी और सीएम मनोहर खट्टर को हटाने की साजिश कर रहे हैं.
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर धरने प्रदर्शन करने का अधिकार सभी को है, लेकिन ज्यादा विरोध भी ठीक नहीं है. मोदी के नेतृत्व में किसानों के कभी बुरा नहीं हो सकता और 2022 तक किसानों की आय दोगुना करना सरकार का मुख्य उद्देश्य है.
ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र: आंदोलन को मजबूत करने के लिए 2 फरवरी को महापंचायत करेंगे किसान
मूलचंद शर्मा ने कहा कि ये तीनों कानून किसानों के लिए बनाए गए हैं. कैबिनेट मंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों को सब पता है कि हमारा सुख दुख में कौन साथ रहता है. सत्ता से बाहर कुछ लोग प्रदर्शन कर रहे हैं और किसानों को बरगलाया जा रहा है. हमें उम्मीद है कि किसान जल्द ही समझ जाएगा.