सोनीपत: गन्नौर शहर को हरा भरा बनाने के लिए विधायक निर्मल चौधरी ने पौधारोपण किया. उन्होंने लंबी आयु वाले पौधे लगाए. एच.एस.आई.आई.डी.सी. बड़ी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया था.
विधायक निर्मल चौधरी ने लगाए पौधे
बता दें कि इस पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक निर्मल चौधरी ने किया. इस दौरान एस.डी.एम. सुरेंद्र पाल, डी.एस.पी. जोगिंद्र राठी, बी.डी.पी.ओ. जितेंद्र शर्मा और एसोसिएशन के प्रधान शमशेर शर्मा भी मौजूद रहे थे. इससे पहले विधायक निर्मल चौधरी का कार्यक्रम में पहुंचने पर प्रधान शमशेर शर्मा, लेबर एसोसिएशन के प्रधान सुमित अत्री, सुपरवाइजर ईश्वर शर्मा, उद्योगपति राजीव छाबड़ा ने फूल मालाओं से स्वागत किया.
पौधारोपण कार्यक्रम की सराहना की
विधायक ने एसोसिएशन और बड़ी एच.एस.आई.आई.डी.सी. द्वारा किए जा रहे पौधारोपण कार्यक्रम की सराहना की. विधायक निर्मल चौधरी ने पौधारोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. उन्होंने लंबी आयु के पौधे जैसे नीम, बड़ और पीपल के पौधे लगाए, जो सौ सालों तक पर्यावरण को स्वच्छ रख सकें.
'पर्यावरण संतुलन में पौधारोपण जरूरी'
विधायक निर्मल चौधरी ने कहा कि पौधारोपण समय की मांग है. ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्याओं से निपटने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने बेहद जरूरी है. पौधे लगाकर ही पर्यावरण का सरंक्षण कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए नियमित रूप से पौधारोपण करना होगा.
ये भी पढ़ें- राखी पर फ्री बस सेवा ना मिलने पर सरकार और विपक्ष में वार-पलटवार
करीब 500 पौधे लगाए गए
उन्होंने ये भी कहा कि सिर्फ पौधे लगाना ही काफी नहीं है. बल्कि पौधे को पेड़ में बदलना भी हमारा दायित्व है. उन्होंने आम जनमानस का आह्वान किया कि वे भी पौधारोपण जरूर करें. बता दें कि इस दौरान करीब 505 पौधे लगाए गए.