सोनीपत: खरखौदा में हथियार के बल पर कार छीनने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक पिपली गांव के पास एक कार सवार युवक से कुछ बदमाशों ने हथियार के बल पर कार छीन कर फरार हो गए. पुलिस ने पीड़ितों के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जाट जोशी गांव के रहने वाले पीड़ित दीपक ने बताया कि वो जटोला स्थित अपने मामला के घर आया हुआ था. रविवार को वो अपनी मौसी को उनके घर गोपालपुर छोड़ने के लिए अपनी स्विफ्ट गाड़ी लेकर आया था. मौसी को गोपालपुर छोड़ने के बाद जब वो वापस मामा के घर जटोला जा रहा था. इस दौरान उसके साथ उसका दस साल का मौसेरा भाई प्रिंस भी था. वापस लौटने के दौरान खरखौदा और पिपली गांव के बीच पहुंचने पर दीपक ने लघुशंका के लिए अपनी कार रोक दी. इस दौरान उसका मौसेरा भाई कार में ही बैठा हुआ था.
दीपक ने बताया कि जब वो लघुशंका करके वापस अपनी कार के पास आने लगा. उसी दौरान दो युवक हथियार सहित उसके पास आ कर खड़े हो गए और हथियार तानते हुए कार अंदर से खोलने को कहा. दीपक ने युवकों को पैसे देने की भी पेशकश की लेकिन उन्होंने दीपक को धक्का देकर नीचे गिरा दिया. ये देखकर प्रिंस गाड़ी से नीचे उतर गया. जिसके बाद बदमाश दीपक की कार लेकर दिल्ली की तरफ फरार हो गए.
दीपक ने बताया कि कार में उसके जरूरी कागजात और एक एप्पल का आईफोन-11 होने के साथ पर्स था. जिसमे 4 हजार रुपये की नकदी भी थी. शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: नूंह: घर में घुसकर गनप्वाइंट पर लूटी सोने की चेन और अंगूठी, तीन गिरफ्तार