ETV Bharat / state

सोनीपत में बाप की हत्या का बदला लेने वाला नाबालिग गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला

सोनीपत के जाटोला गांव (Jatola Village Sonipat) में अक्तूबर 2017 में राकेश नाम के शख्स की हत्या हुई. हत्या का आरोप गांव के ही अमित नाम से शख्स पर लगा. राकेश के नाबालिग बेटे ने अमित की हत्या कर बाप की हत्या का बदला (father murder revenge) लिया.

youth murder jatola village sonipat
youth murder jatola village sonipat
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 4:26 PM IST

Updated : Jun 13, 2021, 8:04 PM IST

सोनीपत: जाटोला गांव (Jatola Village Sonipat) में 7 जून को अमित नाम के युवक की हत्या मामले में पुलिस ने नाबालिग को गिरफ्तार किया है. खबर है अमित नाम के शख्स ने नाबालिग के पिता की हत्या कर दी थी. नाबालिग के पिता की हत्या के आरोप में अमित जेल में बंद था. 8 महीने पहले वो जमानत पर बाहर आया था. मौका मिलते ही नाबालिग ने अमित को मौत के घाट उतारकर अपनी पिता की हत्या का बदला (father murder revenge) ले लिया.

सोनीपत के जाटोला गांव (Jatola Village Sonipat) में अक्तूबर 2017 में राकेश नाम के शख्स की हत्या हुई. हत्या का आरोप गांव के ही अमित नाम से शख्स पर लगा. खबर है कि अमित ने अपने दोस्त और राकेश की पत्नी के साथ मिलकर राकेश की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या की (rakesh murder case) , क्योंकि अमित और राकेश की पत्नी के बीच अवैध संबंध थे. राकेश को बीच से हटाने के लिए अमित ने अपने दोस्त और राकेश की पत्नी के साथ मिलकर राकेश को मौत के घाट उतार दिया.

राकेश की हत्या के आरोप में अमित सलाखों के पीछे गया. 8 महीने से अमित जमानत पर जेल से बाहर आया हुआ था. 7 जून को अमित सुबह-सुबह घूमने के लिए खेत में गया. इस बीच राकेश के नाबालिग बेटे ने अपनी पिता की मौत का बदला अमित को मौत के घाट उतारकर लिया. राकेश के बेटे ने अपने साथी के साथ मिलकर अमित को गोली मार दी. जिससे अमित की मौते पर मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने राकेश के नाबालिग बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस गिरफ्तार नाबलिग को कोर्ट में पेश करेगी. पुलिस ने नाबालिग के कब्ज़े से हत्या में प्रयोग अवैध हथियार भी बरामद कर लिया है.

ये भी पढ़ें- आरोपी के जमानत पर बाहर आते ही बेटे ने ले लिया बाप की हत्या का बदला, उतार दिया मौत के घाट

सैदपुर पुलिस चौकी इंचार्ज अनिल कुमार ने बताया कि गांव जाटोला में हुए हत्याकांड के आरोप में, रविवार की सुबह हनुमान मंदिर के पास से एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है. नाबालिग के पास से अवैध हथियार भी बरामद हुआ है. जिससे नाबालिग ने अमित की गोली मारकर हत्या की थी. सैदपुर चौकी इंचार्ज अनिल कुमार का कहना है कि आरोपी ने अपने द्वारा किए गए अपराध को स्वीकार करते हुए बताया कि पिता की मौत का बदला लेने के लिए मर्डर किया था. हत्या में संलिप्त अन्य आरोपियों को भी जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

सोनीपत: जाटोला गांव (Jatola Village Sonipat) में 7 जून को अमित नाम के युवक की हत्या मामले में पुलिस ने नाबालिग को गिरफ्तार किया है. खबर है अमित नाम के शख्स ने नाबालिग के पिता की हत्या कर दी थी. नाबालिग के पिता की हत्या के आरोप में अमित जेल में बंद था. 8 महीने पहले वो जमानत पर बाहर आया था. मौका मिलते ही नाबालिग ने अमित को मौत के घाट उतारकर अपनी पिता की हत्या का बदला (father murder revenge) ले लिया.

सोनीपत के जाटोला गांव (Jatola Village Sonipat) में अक्तूबर 2017 में राकेश नाम के शख्स की हत्या हुई. हत्या का आरोप गांव के ही अमित नाम से शख्स पर लगा. खबर है कि अमित ने अपने दोस्त और राकेश की पत्नी के साथ मिलकर राकेश की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या की (rakesh murder case) , क्योंकि अमित और राकेश की पत्नी के बीच अवैध संबंध थे. राकेश को बीच से हटाने के लिए अमित ने अपने दोस्त और राकेश की पत्नी के साथ मिलकर राकेश को मौत के घाट उतार दिया.

राकेश की हत्या के आरोप में अमित सलाखों के पीछे गया. 8 महीने से अमित जमानत पर जेल से बाहर आया हुआ था. 7 जून को अमित सुबह-सुबह घूमने के लिए खेत में गया. इस बीच राकेश के नाबालिग बेटे ने अपनी पिता की मौत का बदला अमित को मौत के घाट उतारकर लिया. राकेश के बेटे ने अपने साथी के साथ मिलकर अमित को गोली मार दी. जिससे अमित की मौते पर मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने राकेश के नाबालिग बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस गिरफ्तार नाबलिग को कोर्ट में पेश करेगी. पुलिस ने नाबालिग के कब्ज़े से हत्या में प्रयोग अवैध हथियार भी बरामद कर लिया है.

ये भी पढ़ें- आरोपी के जमानत पर बाहर आते ही बेटे ने ले लिया बाप की हत्या का बदला, उतार दिया मौत के घाट

सैदपुर पुलिस चौकी इंचार्ज अनिल कुमार ने बताया कि गांव जाटोला में हुए हत्याकांड के आरोप में, रविवार की सुबह हनुमान मंदिर के पास से एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है. नाबालिग के पास से अवैध हथियार भी बरामद हुआ है. जिससे नाबालिग ने अमित की गोली मारकर हत्या की थी. सैदपुर चौकी इंचार्ज अनिल कुमार का कहना है कि आरोपी ने अपने द्वारा किए गए अपराध को स्वीकार करते हुए बताया कि पिता की मौत का बदला लेने के लिए मर्डर किया था. हत्या में संलिप्त अन्य आरोपियों को भी जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Jun 13, 2021, 8:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.