सोनीपत: जिले में 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्यमंत्री अनूप धानक ने ध्वजारोहण किया. इस मौके पर स्कूली बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए पर्यावरण बचाने का संदेश दिया.
राज्यमंत्री अनूप धानक ने ध्वजारोहण किया
71वें गणतंत्र दिवस पर कई झांकियां दिखाई गई. कार्यक्रम के अंत में राज्यमंत्री अनूप धानक ने छात्रों को सम्मानित किया. उन्होंने पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश भी दिया.
राजपथ पर उतरा हिन्दुस्तान
71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर शक्तिशाली, मजबूत और बुलंद भारत का विहंगम दृश्य दिखाई दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीद जवानों को पुष्पचक्र अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी.
राजपथ पर राष्ट्रपति ने फहराया तिरंगा
इसके बाद राष्ट्रपति ने राजपथ पर तिरंगा फहराया, सेना ने उन्हें 21 तोपों को सलामी दी. राजपथ पर चिनूक और अपाचे हेलिकॉप्टरों की गरज से लोग रोमांचित हो उठे. वहीं कई राज्यों की झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया.
ये भी पढ़ें- शर्मनाकः सोनीपत में गन्ने से बनी झांकी को लोगों ने लूटा, तिरंगे का भी नहीं किया ख्याल
बाइक पर सेना के जवानों और वीरांगनाओं के डेयर डेविल एक्ट से सभी लोग हैरान रह गए. इस साल गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर मेसियस बोलसोनारो रहे.