सोनीपत: प्रदेश में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. इस खतरे को देखते हुए सरकार ने पूरे देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन कर दिया है. पूरे देश में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती गई है. पुलिसकर्मी लगातार 24-24 घंटे ड्यूटी दे रहे हैं. इन पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य को देखते हुए गोहाना स्वास्थ्य विभाग ने पहल की है.
स्वास्थ्य विभाग लगातार पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस से बचने की जानकारी दे रहा है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इस वायरस बचने के लिए सोशल डिस्टेंस सबसे जरूरी है. नाके पर ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मी भी आपस में दूरी बनाए रखें. जब वाहनों की जांच करें तो चालकों से भी दूरी बनाए रखें.
ये भी पढ़ें:- रणदीप सुरजेवाला को फोन पर मिली धमकी, आरोपी ने खुद को बताया UP का गैंगस्टर
इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग लगातार नाके पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच भी कर रही है. गोहाना स्वास्थ्य विभाग की इस टीम में डॉक्टर चक्रवर्ती शर्मा और खंड विस्तारक शिक्षक राजेश भारद्वाज लगातार पुलिस को जागरुक भी कर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने गोहाना में करीब 60 पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की. साथ ही उनको बुखार, खांसी की दवाई भी उपलब्ध कराई.