सोनीपत: कोरोना के संदिग्ध मरीज सामने आने के बाद से देशभर में मास्क और सैनिटाइजर की बिक्री बढ़ गई है. जैसे ही बाजार में मास्क और सैनिटाइजर की मांग बढ़ी है वैसे ही इसकी कालाबाजारी भी धड़ल्ले से शुरू हो चुकी थी. हरियाणा सरकार ने कालाबाजारी रोकने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं. सोनीपत जिला प्रशासन ने जिले के तमाम दवा विक्रेताओं को जरूरी निर्देश जारी करते हुए कालाबाजारी रोकने के लिए छापेमारी शुरू कर दी.
साथ ही कालाबाजारी की शिकायत के लिए एक नंबर भी जारी किया गया है. इसके साथ ही जिले के 12 ऐसे मेडिकल स्टोर हैं जहां लोगों को किफायती दरों पर मास्क और सैनिटाइजर मिल रहे हैं. मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाजारी की खबरों के बाद से सरकार हरकत में आई.
जिला उपायुक्त डॉ. अंशज ने सभी दवा विक्रेताओं को निर्देश जारी किए हैं और लोगों को सस्ती दरों पर उपलब्ध करवाने को कहा गया है. मास्क और सैनिटाइजर की बढ़ती मांग के कारण बाजार में इनकी कमी हो गई. जिसके बाद से सरकार ने खुद इसका बीड़ा उठाया और दवा विक्रेताओं को सीधा फेक्ट्री से लागत मूल्य पर इनका प्रबंध किया गया.
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद: एक साल का बच्चा पाया गया कोरोना वायरस का संदिग्ध
अब लोगों को आसानी से मास्क और सैनिटाइजर मिल रहे हैं जिसके बाद लीगों ने राहत की सांस ली है. लोग सरकार और प्रशासन की इस पहल की तारीफ कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि सरकार को हर प्रकार की दवाओं पर इस प्रकार से स्टैंड लेना चाहिए.