सोनीपत: गोहाना के गांव छिछड़ाना में एक विवाहिता द्वारा घर मे फंदा लगा कर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस को सूचना मिली थी गांव में एक महिला ने घर में आत्महत्या कर ली जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोहाना के नागरिक अस्पताल भिजवा दिया. मृतक महिला की पहचान ममता के रूप में हुई जिसकी उम्र 37 वर्ष थी.
ये भी पढ़ें: चरखी दादरी: होली की छुट्टी पर घर आए पुलिसकर्मी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
मृतक महिला के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दी कि ममता की शादी के बाद उसकी कोई संतान नहीं हुई जिसके बाद उसका पती और सुसराल वाले उसे तंग करने लगे और उसे बांज जैसे ताने देते रहे.
वहीं कई बार उसके पति ने पैसे की मांग की और हमने उसे तीन लाख रुपये भी दे दिए थे. मृतका के परिजनों के बयान पर पति सहित सुसराल पक्ष के लोगों के खिलाफ आत्महत्या को मजबूर करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: पानीपत: सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, जांच की मांग
जांच अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि गांव छिछड़ाना में ममता नाम की महिला ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिली थी जिस पर हमने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की. उन्होंने बताया कि पीड़ित परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और आगे की जांच शुरू कर दी गई है.