ETV Bharat / state

Road Accident in Sonipat: तेज रफ्तार ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरी वॉल्वो बस को मारी टक्कर, करीब 15 लोग घायल - राजस्थान के खाटू श्याम

हरियाणा के विभिन्न जिलों में आए दिन सड़क हादसे सामने आ रहे हैं. शनिवार देर रात सोनीपत से गुजरने वाले कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा सामने आया है. ट्रक ने साइड में खड़ी वॉल्वो बस को टक्कर मार दी. इस हादसे में करीब 50 से श्रद्धालु शवार थे जो मेरठ से खाटू श्याम जा रहे थे. हादसे में कई श्रद्धालु घायल हुए हैं. (Road Accident in Sonipat)

Road Accident in sonipat
सोनीपत में रोड एक्सीडेंट में कई श्रद्धालु घायल
author img

By

Published : Apr 2, 2023, 7:22 AM IST

सोनीपत में रोड एक्सीडेंट में मेरठ के कई श्रद्धालु घायल

सोनीपत: हरियाणा में सड़क दुर्घटनाएं थमती नजर नहीं आ रही हैं. सोनीपत से गुजरने वाले कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने साइड में खड़ी वॉल्वो बस को टक्कर मार दी और इस हादसे में ट्रक में सवार करीब 15 लोग घायल हो गए हैं. बस में करीब 50 श्रद्धालु सवार थे. यह बस मेरठ से खाटू श्याम जा रही थी. लेकिन, सोनीपत कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर बस में पंचर हो गया. जिसके बाद चालक और परिचालक बस का टायर बदल रहे थे तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बस को टक्कर मार दी.

जैसे ही सोनीपत पुलिस को इसकी सूचना मिली तो आनन-फानन में डायल 112 की गाड़ियों समेत एंबुलेंस को मौके पर बुलाया गया और घायलों को इलाज के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया गया. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की भी जान नहीं गई.

Road Accident in sonipat
सोनीपत में रोड एक्सीडेंट में कई श्रद्धालु घायल

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मेरठ से वॉल्वो बस राजस्थान के खाटू श्याम के लिए श्रद्धालुओं को लेकर रवाना हुई तो कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर इस बस में पंचर हो गया. इसके बाद बस चालक ने इस बस को साइड में लगा दिया और टायर बदलने लगा तो तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से आकर बस में टक्कर मार दी.

वहीं, बस में सवार श्रद्धालुओं ने बताया कि वह मेरठ से खाटू श्याम जा रहे थे लेकिन उनकी बस में पंचर हो गया जिसके बाद चालक ने टायर बदलने के लिए बस को साइड में लगाया तो एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बस को पीछे से टक्कर मार दी. बस में सवार सभी सवारियों को चोटें आई हैं. राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी भी श्रद्धालु की जान नहीं गई. वहीं, इस हादसे के बाद से ट्रक चालक मौके से फरार है. फिलहाल सोनीपत पुलिस ने मामला दर्ज कर इस हादसे की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: Road Accident in Haryana: हरियाणा के हिसार में दर्दनाक सड़क हादसा, शादी समारोह से लौट रहे 7 दोस्तों की मौत

ये भी पढ़ें: सिरसा में सड़क हादसा: 6 हुई मरने वालों की संख्या, एक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, दो घायलों का इलाज जारी

सोनीपत में रोड एक्सीडेंट में मेरठ के कई श्रद्धालु घायल

सोनीपत: हरियाणा में सड़क दुर्घटनाएं थमती नजर नहीं आ रही हैं. सोनीपत से गुजरने वाले कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने साइड में खड़ी वॉल्वो बस को टक्कर मार दी और इस हादसे में ट्रक में सवार करीब 15 लोग घायल हो गए हैं. बस में करीब 50 श्रद्धालु सवार थे. यह बस मेरठ से खाटू श्याम जा रही थी. लेकिन, सोनीपत कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर बस में पंचर हो गया. जिसके बाद चालक और परिचालक बस का टायर बदल रहे थे तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बस को टक्कर मार दी.

जैसे ही सोनीपत पुलिस को इसकी सूचना मिली तो आनन-फानन में डायल 112 की गाड़ियों समेत एंबुलेंस को मौके पर बुलाया गया और घायलों को इलाज के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया गया. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की भी जान नहीं गई.

Road Accident in sonipat
सोनीपत में रोड एक्सीडेंट में कई श्रद्धालु घायल

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मेरठ से वॉल्वो बस राजस्थान के खाटू श्याम के लिए श्रद्धालुओं को लेकर रवाना हुई तो कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर इस बस में पंचर हो गया. इसके बाद बस चालक ने इस बस को साइड में लगा दिया और टायर बदलने लगा तो तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से आकर बस में टक्कर मार दी.

वहीं, बस में सवार श्रद्धालुओं ने बताया कि वह मेरठ से खाटू श्याम जा रहे थे लेकिन उनकी बस में पंचर हो गया जिसके बाद चालक ने टायर बदलने के लिए बस को साइड में लगाया तो एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बस को पीछे से टक्कर मार दी. बस में सवार सभी सवारियों को चोटें आई हैं. राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी भी श्रद्धालु की जान नहीं गई. वहीं, इस हादसे के बाद से ट्रक चालक मौके से फरार है. फिलहाल सोनीपत पुलिस ने मामला दर्ज कर इस हादसे की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: Road Accident in Haryana: हरियाणा के हिसार में दर्दनाक सड़क हादसा, शादी समारोह से लौट रहे 7 दोस्तों की मौत

ये भी पढ़ें: सिरसा में सड़क हादसा: 6 हुई मरने वालों की संख्या, एक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, दो घायलों का इलाज जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.