सोनीपत: हरियाणा में सड़क दुर्घटनाएं थमती नजर नहीं आ रही हैं. सोनीपत से गुजरने वाले कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने साइड में खड़ी वॉल्वो बस को टक्कर मार दी और इस हादसे में ट्रक में सवार करीब 15 लोग घायल हो गए हैं. बस में करीब 50 श्रद्धालु सवार थे. यह बस मेरठ से खाटू श्याम जा रही थी. लेकिन, सोनीपत कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर बस में पंचर हो गया. जिसके बाद चालक और परिचालक बस का टायर बदल रहे थे तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बस को टक्कर मार दी.
जैसे ही सोनीपत पुलिस को इसकी सूचना मिली तो आनन-फानन में डायल 112 की गाड़ियों समेत एंबुलेंस को मौके पर बुलाया गया और घायलों को इलाज के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया गया. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की भी जान नहीं गई.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मेरठ से वॉल्वो बस राजस्थान के खाटू श्याम के लिए श्रद्धालुओं को लेकर रवाना हुई तो कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर इस बस में पंचर हो गया. इसके बाद बस चालक ने इस बस को साइड में लगा दिया और टायर बदलने लगा तो तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से आकर बस में टक्कर मार दी.
वहीं, बस में सवार श्रद्धालुओं ने बताया कि वह मेरठ से खाटू श्याम जा रहे थे लेकिन उनकी बस में पंचर हो गया जिसके बाद चालक ने टायर बदलने के लिए बस को साइड में लगाया तो एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बस को पीछे से टक्कर मार दी. बस में सवार सभी सवारियों को चोटें आई हैं. राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी भी श्रद्धालु की जान नहीं गई. वहीं, इस हादसे के बाद से ट्रक चालक मौके से फरार है. फिलहाल सोनीपत पुलिस ने मामला दर्ज कर इस हादसे की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: Road Accident in Haryana: हरियाणा के हिसार में दर्दनाक सड़क हादसा, शादी समारोह से लौट रहे 7 दोस्तों की मौत
ये भी पढ़ें: सिरसा में सड़क हादसा: 6 हुई मरने वालों की संख्या, एक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, दो घायलों का इलाज जारी