सोनीपत: हरियाणा में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लेने के लिए हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल लगातार जिलों का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम मनोहर लाल सोनीपत के खानपुर पीजीआई पहुंचे. इस दौरान सीएम मनोहर लाल खट्टर में आइसोलेशन वार्ड का दौरा किया और अधिकारियों से कोरोना की स्तिथि को समीक्षा की. साथ ही उन्हें कई जरूरी दिशा निर्देश भी दिए.
खानपुर PGI में लगाए जाएंगे और 150 बेड
मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कोरोना का प्रभाव काफी बढ़ता जा रहा है. अस्पताल औक मेडिकल कॉलेजों का इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत हो. मुख्य तौर पर ऑक्सीजन की सप्लाई ठीक बने रहे इस पर जोर दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि खानपुर पीजीआई में पहले से ही कुछ मरीज भर्ती हैं. यहां पर 150 बेड और बनाए जा सकते हैं.
खानपुर PGI में बन रहा ऑक्सीजन प्लांट
सीएम मनोहर लाल ने दावा किया कि खानपुर में डॉक्टरों की कमी नहीं है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि यहां के ऑक्सीजन के कोटे को रिवाइज किया जाएगा. सीएम ने कहा कि खानपुर में सोनीपत सांसद की तरफ से एक ऑक्सीजन प्लांट लगवाया जा रहा है. उसमें 10-15 दिन का समय लगेगा और वो भी जल्द ही चालू हो जाएगा.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में 3 मई से 7 दिनों के लिए लगा पूर्ण लॉकडाउन
हरियाणा का ऑक्सीजन कोटा बढ़ा
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हरियाणा की ऑक्सीजन की किल्लत अब धीरे-धीरे खत्म हो रही है. सोनीपत जिले का कोटा भी बढ़ा दिया गया है. इसी के साथ-साथ हरियाणा का जो ऑक्सीजन कोटा था 161 का वो भी बढ़कर 261 पर पहुंच गया है.