सोनीपत: हरियाणा में अपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है और पुलिस इन वारदातों को रोकने में नाकाम साबित हो रही है. ताजा मामला सोनीपत जिले से सामने आया है जहां एक युवक ने अपनी भाभी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक अपने माता-पिता से बड़े भाई और भाभी को परिवार से अलग करने के लिए दबाव बना रहा था. वहीं उसके माता-पिता सबसे छोटे बेटे की शादी करने के बाद तीनों भाईयों को अलग करने की बात कह रहे थे.
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ के रहने वाले खजान सिंह का परिवार करीब 6 साल से सोनीपत के बादशाही रोड पर स्थित बाग को पट्टे पर लेकर रह रहे थे. खजान सिंह के तीन बेटे है और इनमें से बीचे वाले बेटे धर्मेंद्र ने रंजिश के चलते अपनी भाभी की हत्या की है. आरोपी धर्मेंद्र की 4 महीने पहले की शादी हुई थी और उसके बाद से ही परिवार में अनबन रहने लगी थी. आरोपी धर्मेंद्र अपने माता-पिता पर बड़े भाई किशन को उसके परिवार सहित अलग करने की मांग कर रहा था.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में दिल्ली के युवक की आधा दर्जन गोली मारकर हत्या, एयरपोर्ट पर करता था काम
बताया जा रहा है कि जब किरण अपने सबसे छोटे देवर के साथ सड़क किनाेर रेहड़ी पर खड़ी थी तो धर्मेंद्र ने आकर किरण पर चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. वहीं गंभीर हालत में किरण को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सबसे छोटे भाई के बयानों के आधार पर आरोपी धर्मेंद्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.