ETV Bharat / state

सोनीपत: 5 हजार में खरीदी थी 20 साल पुरानी बाइक, कट गया 23 हजार 500 का चालान

नए मोटर वाहन एक्ट के तहत सोनीपत के गोहाना में एक बाइक का 23 हजार 500 रुपये का चालान किया गया है. ये चालान बाइक चालक के पास कोई भी दस्तावेज नहीं होने के चलते काटा गया.

23 हजार 500 का चालान
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 1:26 PM IST

सोनीपत: एक सितंबर को लागू हुए नए मोटर वाहन एक्ट 2019 के चलते पूरे प्रदेश में चालान से लोग परेशान हैं. जहां एक तरफ सरकार इसे जनता के हित में लिया गया फैसला बता रही है. वहीं लोग इस फैसले कुछ खास खुश नजर नहीं आ रहे हैं. आए दिन 10 हजार, 15 हजार और इससे ज्यादा के चालान काटे जाने की खबरें सामने आ रही हैं.

23 हजार 500 का हुआ चालान
ताजा मामला सोनीपत के गोहाना क्षेत्र से आया है, जहां नए नियम का उल्लंघन करने पर एक बाइक चालक का 23, 500 रुपये का चालान किया गया है. चलिये आपको बताते हैं ये चालान कैसे और पुलिस द्वारा क्यों काटा गया.

इस बाइक चालक का कटा इतने रुपये का चालान, देखें वीडियो

बाइक चालक जिस समय फौव्वारा चौके से गुजर रहा था, उसी समय पुलिस ने बाइक चालक को रोका और डॉक्यूमेंट्स मांगे. चोरी की बाइक होने के संदेह के चलते युवक से जैसे ही दस्तावेज मांगे तो उसके पास दिखाने के लिए कुछ नहीं था. इसी के चलते पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए बाइक चालक का 23 हजार 500 का चालान काट दिया.

5 हजार की बाइक का 23 हजार का चालान
बाइक मालिक की माने तो बाइक 20 साल पुरानी है जिसको 15 दिन पहले ही 5 हजार में खरीदा था, जिसका चालान 23 हजार 500 का हुआ है. अब बाइक चालक असमंजस की स्थिति में है कि 5 हजार में खरीदी बाइक का चालान 23 हजार कैसे भरे.

गोहाना ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज जय भगवान ने बताया कि फौव्वारा चौक पर चैकिंग के दौरान एक बाइक चालक को चोरी की बाइक होने के संदेह में रुकवाया गया. जिसके पास बाइक से जुड़े कोई भी दस्तावेज नहीं मिले. उन्होंने इस पर कार्रवाई करते हुए नए मोटर एक्ट के तहत चालान किया और बाइक को चालान करके इंम्पाउड किया.

ये भी पढ़ें- नए ट्रैफिक नियम के तहत चंडीगढ़ में अब तक काटे गए साढ़े 5 हजार चालान, 600 महिलाएं शामिल

सोनीपत: एक सितंबर को लागू हुए नए मोटर वाहन एक्ट 2019 के चलते पूरे प्रदेश में चालान से लोग परेशान हैं. जहां एक तरफ सरकार इसे जनता के हित में लिया गया फैसला बता रही है. वहीं लोग इस फैसले कुछ खास खुश नजर नहीं आ रहे हैं. आए दिन 10 हजार, 15 हजार और इससे ज्यादा के चालान काटे जाने की खबरें सामने आ रही हैं.

23 हजार 500 का हुआ चालान
ताजा मामला सोनीपत के गोहाना क्षेत्र से आया है, जहां नए नियम का उल्लंघन करने पर एक बाइक चालक का 23, 500 रुपये का चालान किया गया है. चलिये आपको बताते हैं ये चालान कैसे और पुलिस द्वारा क्यों काटा गया.

इस बाइक चालक का कटा इतने रुपये का चालान, देखें वीडियो

बाइक चालक जिस समय फौव्वारा चौके से गुजर रहा था, उसी समय पुलिस ने बाइक चालक को रोका और डॉक्यूमेंट्स मांगे. चोरी की बाइक होने के संदेह के चलते युवक से जैसे ही दस्तावेज मांगे तो उसके पास दिखाने के लिए कुछ नहीं था. इसी के चलते पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए बाइक चालक का 23 हजार 500 का चालान काट दिया.

5 हजार की बाइक का 23 हजार का चालान
बाइक मालिक की माने तो बाइक 20 साल पुरानी है जिसको 15 दिन पहले ही 5 हजार में खरीदा था, जिसका चालान 23 हजार 500 का हुआ है. अब बाइक चालक असमंजस की स्थिति में है कि 5 हजार में खरीदी बाइक का चालान 23 हजार कैसे भरे.

गोहाना ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज जय भगवान ने बताया कि फौव्वारा चौक पर चैकिंग के दौरान एक बाइक चालक को चोरी की बाइक होने के संदेह में रुकवाया गया. जिसके पास बाइक से जुड़े कोई भी दस्तावेज नहीं मिले. उन्होंने इस पर कार्रवाई करते हुए नए मोटर एक्ट के तहत चालान किया और बाइक को चालान करके इंम्पाउड किया.

ये भी पढ़ें- नए ट्रैफिक नियम के तहत चंडीगढ़ में अब तक काटे गए साढ़े 5 हजार चालान, 600 महिलाएं शामिल

Intro:Gohana newsBody:एंकर रीड- गोहाना में फौव्वारा चैक पर नए मोटर एक्ट के तहत चालान किया गया जिसमें बाइक चालाक के पास कोई दस्तावेज नहीं होने कारण 23500 का चालान किया गया। चोरी की बाइक होने के संदेह के चलते युवक को पकडा गया जब दस्तावेज मांगे गए तो कोई दस्तावेज नहीं मिले। बाइक मालिक की माने तो 20 साल पुरानी बाइक है जिसकों 15 दिन पहले ही 5000 में खरीदा गया था जिसका चालान 23500 को हुआ है ऐसे में बाइक चालक सागर असंमजस में है बाइक का चालान भरे या नहीं।
वी.ओ 1- गोहाना टै्रफिक पुलिस इंचार्ज जयभगवान ने बताया कि फौव्वारा चैंक पर चैंकिंग के दौरान चोरी की बाइक होने के संदेह में रूकवाया गया जिसके पास बाइक से जुडे कोई भी दस्तावेज नहीं मिलने। जिसका नए मोटर एक्ट के तहत चालान किया गया है। बाइक का चालान करके इंम्पाउड किया गया है। बाइक 23500 का चालान किया है जो 15 से 20 साल पुरानी बाइक है अगर बाजारी किमत मानी जाए तो 5000 के करीब रहेंगी। ऐसे में मोटर एक्ट नियम बढने से आने वाले समय में अपराध पर अंकुश लगने में सहायक रहेंगें।
बाइट- जयभगवान
बाइट- सागर बाइक चालक Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.