गन्नौर: रेलवे लाइन क्रॉस करते समय ट्रेन की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि गन्नौर-भोड़वाल माजरी रेलवे स्टेशन के बीच लाइन क्रॉस करते समय व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया था. राहगीरों ने मामले की सूचना गन्नौर जीआरपी में दी.
सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की. लेकिन शव के पास कोई दस्तावेज न मिलने की वजह से उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई. एएसआई राजबीर सिंह ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष है और उसके दाहिने हाथ पर मंजीत नाम लिखा हुआ है. मृतक सफेद रंग की कमीज और नीले रंग की जीन्स पहने हुए था.
पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को शिनाख्त के लिए सोनीपत सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया जाएगा.
ये भी पढ़े : भारतीय सेना ने खोली पोल, कहा- उकसाने के लिए चीन ने की थी फायरिंग