सोनीपत: देशभर में जहां शिवरात्रि का महापर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है वहीं सोनीपत में भी इस पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिला. जिले के सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिली. शहर के शंभू दयाल स्थित शिव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालु जुटने शुरू हो गए.
महाशिवरात्रि को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह
महाशिवरात्रि को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिला. इस शिव मंदिर को लेकर लोगों में काफी मान्यताएं हैं. महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने बताया कि आज के दिन भगवान शिव के दर्शन भर मात्र से सभी कष्टों का निवारण हो जाता है. श्रद्धालुओं ने कहा कि वे भगवान के रुद्र रूप के दर्शन करने के लिए यहां आए हुए हैं. सुबह से ही लोग लंबी-लंबी कतारों में जलाभिषेक करने के लिए लग गए हैं.
इसे भी पढ़ें: प्राचीन भिवानी मंदिर में महाशिवरात्रि की धूम, भगवान शिव के जयकारों से गूंजा शिवालय
प्रशासन ने किया है पुख्ता इंतजाम
महाशिवरात्रि को लेकर जिला प्रशासन भी पुरी तरह से सतर्क नजर आ रहा है. प्रत्येक जगह पुलिस की मौजूदगी और शांति बनाए रखने के लिए लोगों को कतार में खड़ा किया गया है. वहीं मंदिर के गर्भ गृह में भगदड़ ना हो इसके लिए भी प्रशासन पुरी तरह से सतर्क नजर आ रहा है.
पानीपत युद्ध के समय मराठों द्वारा बनाया गया था यह शिव मंदिर
इस शिव मंदिर की महिमा अपरमपार है. बताया जाता है कि इस शिव मंदिर का निर्माण मराठों ने पानीपत युद्ध के समय किया था. इस शिव मंदिर के निर्माण को लगभग 300 साल हो गए है.