सोनीपत: जिले में 27 दिसंबर को नगर निगम चुनाव होने हैं. इस चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी ने कमर कस ली है. इनेलो ने इस चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया है. अब लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी भी इस चुनावी मैदान में कूद गई है. एलएसपी पार्टी सुप्रीमो राजकुमार सैनी ने ये घोषणा की है. सैनी ने कहा कि उनकी पार्टी इस चुनाव में विकास के मुद्दे पर लड़ेगी.
बता दें कि लोकतंत्र सुरक्षा मंच पार्टी भी मेयर और पार्षदों के चुनाव अपने पार्टी के चुनाव चिन्ह पर लड़ेगी. जिसकी घोषणा पार्टी के सुप्रीमो राजकुमार सैनी ने की. राजकुमार सैनी ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि हम यहां पर चुनाव अपनी पार्टी के सिंबल पर लड़ेंगे और हमारी पार्टी किसानों के साथ खड़ी है.
सोनीपत में 27 दिसंबर को नगर निगम चुनाव होने जा रहा है और सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों को विजयी बनाने का दम भर रही है और राजकुमार सैनी की लोकतंत्र सुरक्षा मंच पार्टी ने भी नगर निगम चुनाव में ताल ठोक दी है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने हर वर्ग के लोगों को अपनी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़वाने का फैसला किया है. राजकुमार सैनी ने कहा कि हम अन्य पार्टियों को मुंहतोड़ जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि हमने एससी, बीसी, महिला और जाट वर्ग के लोगों को भी टिकट दिया है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा चुनाव आयुक्त से जानें निकाय चुनाव का पूरा प्रोग्राम
राजकुमार सैनी ने कहा कि किसानों के मुद्दे पर सरकार को बैकफुट पर आना ही पड़ेगा. अगर सरकार बैकफुट पर नहीं आएगी तो यह उनके कफन में आखिरी कील साबित होगी. किसानों के बदन पर पहले ही कपड़े नहीं थे और अब उनको सड़कों पर आना सरकार की उल्टी गिनती दर्शा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी किसानों के साथ खड़ी है.