सोनीपत: देशभर में लॉकडाउन होने के बावजूद कुछ लोग बेवजह अपने घरों से निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं. शहरों से ज्यादा गांव लॉकडाउन को ज्यादा मान रहे हैं. सोनीपत के पट्टी कल्याणा और बड़ी गांव के ग्रामीणों ने अपने-अपने गांव के बाहर लाठियां लेकर चौकसी शुरू कर दी है. कुछ ग्रामीणों ने तो प्रवेश द्वारों के निकट कुर्सी डालकर पहरा देना भी शुरू कर दिया है.
इस बारे में ग्रामीणों ने कहा कि कोरोना वायरस को हराने के लिए सरकार और प्रशासन हर संभव कोशिश कर रहे हैं. देश को लॉग डाउन किया गया है. ग्रामीणों ने कहा कि कुछ राष्ट्र और समाज विरोधी लोग बेवजह घरों से बाहर निकलकर महामारी को रोकने में साथ नहीं दे रहे हैं. ऐसे ही लोगों को सबक सिखाने के लिए गांव के लोगों ने बाहरी लोगों के प्रवेश पर गांव में पाबंदी लगा दी है.
ये भी पढ़िए: रोहतक में शेल्टर होम में रुके प्रवासी मजदूर, साथियों से की रुकने की अपील
ग्रामीणों ने प्रवेश द्वार पर खुद कुर्सी लगा ली है और वहां खुद पहरा देने लगे हैं. ऐसा ही काम गांव बड़ी और पट्टी कल्याणा के लोगों ने किया है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव के लोगों ने सामूहिक रूप से फैसला लिया है कि लॉकडाउन के दौरान किसी भी बाहरी व्यक्ति को गांव में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा और गांव का कोई भी व्यक्ति बेवजह गांव से बाहर नहीं जाएगा.