सोनीपत: हरियाणा में 3 मई तक शराब के ठेके बंद हैं. लेकिन कुछ लोग मुनाफा कमाने के लालच में चोरी छिपे शराब बेच रहे हैं. पुलिस ने गोहाना के जींद रोड पर स्थित शराब के ठेके साथ बने कमरे में शराब बेचने की सूचना पर कार्रवाई की. आबकारी विभाग की टीम ने 350 पेटी अवैध रूप से बरामद की.
सिटी थाना और पुलिस शाखा सीआईए थाना से मात्र 700 मीटर की दूरी पर शराब बेचने का काम चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की टीम ने छपा जाकर मारा तो सेल्समैन एक कमरे में बैठकर शराब बेच रहा था जो मौके से फरार हो गया.
गोहाना सिटी एसएचओ का कहना है कि सूचना मिली थी कि जींद रोड पर शराब के बैक साइड में गोदाम में शराब बेचने का काम चल रहा है जिसमें जिला आबकारी विभाग और हमारी सीआईए पुलिस ने छापेमारी की तो मौके से सेल्समैन फरार हो गया और गोदाम से 350 पेटी शराब बरामद की है. सेल्समैन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामले की गहनता से जांच चल रही है.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन का फायदा: पानीपत के क्राइम में 50 फीसदी की गिरावट