सोनीपत: यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए देर से ही सही आखिरकार एलईडी की सौगात सोनीपत रेलवे स्टेशन को मिल ही गयी. अब यात्रियों को ट्रेन की टाइमिंग जानने के लिए बार-बार पूछताछ केंद्र के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. यात्री अब प्लेटफॉर्म पर बैठे-बैठे ही एलईडी पर ट्रेन के आने की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. हालांकि रेलवे का ये फैसला काफी देरी से लिया गया है, क्योंकि देश के करीबन सभी बड़े स्टेशनों पर पहले से ही इन्हें इंस्टाल किया जा चुका है.
पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र स्टेशनों पर एलईडी लगाई जा रही हैं
सोनीपत के साथ-साथ पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र स्टेशनों पर एलईडी लगाई की जा रही हैं. एलईडी इंस्टॉल करने वाले टैक्नीशियन ने बताया कि इससे यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा. यात्रियों को बार-बार पूछताछ केंद्र पर लाइन में नहीं लगना पड़ेगा. सोनीपत में सभी प्लेटफॉर्म पर 20 एलईडी लगाई गई हैं जबकि पानीपत में 23 एलईडी यात्रियों की सुविधा के लिए लगाई गई हैं.