सोनीपत: बरोदा हलके के उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस बड़े नेताओं की फौज को चुनावी रण में उतार चुकी है. दोनों दलों ने अधिकारिक रूप से 30-30 बड़े नेताओं की सूची जारी की है, जिनमें से कई नेता बरोदा में डेरा डाल चुके हैं. नेता और कार्यकर्ता बरोदा हलके के लोगों के दूसरे हलकों में रह रहे रिश्तेदारों से संपर्क करके भी अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि, चुनावी रण में उत्तर प्रदेश के साथ राजस्थान के नेता भी उतरे हैं.
बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा सहित कई मंत्री, सांसद, विधायक और संगठन के नेता शामिल हैं. प्रत्याशी की घोषणा होने से पहले ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित दूसरे नेताओं ने बरोदा में प्रचार तेज कर दिया था. बीजेपी के करीब दो दर्जन नेता लगातार फील्ड में रह कर चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
वहीं अगर बात कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की करें तो कांग्रेस की लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल, प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा, राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला सहित कई दिग्गज नेता शामिल हैं. इनमें रणदीप सुरजेवाला और सैलजा को छोड़कर अधिकतर नेता चुनावी रण में कूद चुके हैं.
नेता अपने-अपने दल के प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं. दोनों दलों की स्टार प्रचारकों की सूची में राजस्थान और उत्तर प्रदेश के नेता भी शामिल हैं, लेकिन वो अब तक फील्ड में नहीं आए हैं. विभिन्न दलों के नेताओं ने अपने-अपने कार्यकर्ताओं से बरोदा के लोगों के दूसरे हलकों में रह रहे रिश्तेदारों की सूची भी तैयार करवाई है.
ये भी पढ़िए: बीजेपी की रैली में आए किसान सीएम से दिखे नाराज़, बोले- भाजपा व्यापारियों की हितैषी
नेता उन रिश्तेदारों से संपर्क कर रहे हैं, जो उनकी पार्टी से जुड़ा है और उन्हें बरोदा में भेजा जा रहा है. बाहरी हलकों के रिश्तेदार बरोदा में पहुंच कर अपने रिश्तेदारों से वोट की अपील कर रहे हैं. क्षेत्र के लोग नेताओं के साथ रिश्तेदारों के घर आने से असमंजस में पड़ गए हैं.