सोनीपत: कांग्रेस नेता और पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया और कहा कि इस बार बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत होने वाली है. बरोदा का हर एक शख्स बीजेपी से निराश है.
प्रेस को संबोधित करते हुए कुलदीप शर्मा ने कहा कि प्रदेश में पिछले 6 साल से बीजेपी की सरकार है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में चल रही दिशाहीन सरकार ने प्रदेश के सभी वर्गों को निराश किया है, विशेष तौर पर किसान और मजदूर इस सरकार से पूरी तरह से निराश हैं.
किसानों को जीरी की फसल के रेट नहीं मिले और किसानों की कमर तोड़ने के लिए तीन विधेयक इस सरकार द्वारा पारित कर दिए गए, जिससे किसानों में भारी रोष है.
उन्होंने आगे कहा कि बरोदा विधानसभा में सभी वर्ग और जाति के किसान हैं, जो बीजेपी से पूरी तरह से असंतुष्ट हैं. उनकी कांग्रेस में आस्था है, क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने अपने कार्यकाल के दौरान बरोदा में काफी विकास किए और सही मायने में किसानों की आय बढ़ाने का काम किया था. इस उपचुनाव में निश्चित तौर पर कांग्रेस प्रत्याशी काफी मतों से जीतेगा.
ये भी पढ़िए: खाप प्रवक्ता ने बरोदा उपचुनाव में BJP-JJP की हार का किया दावा
बता दें कि, बरोदा में 3 नवंबर को मतदान होगा और 10 नवंबर को नतीजे आएंगे. बरोदा में 1 लाख 80 हजार 110 मतदाता हैं, जिसमें से 97,500 जाट होता है वहीं 23,500 ब्राह्मण वोट हैं और अन्य वोटर अन्य जातियों से हैं. इस चुनाव में बीजेपी ने अपना उम्मीदवार योगेश्वर दत्त को बनाया है, वो ब्राह्मण हैं और कांग्रेस-इनेलो ने जाट प्रत्याशी को मैदान में उतारा है.