सोनीपत: सिंघु बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. उसी बीच आज संयुक्त किसान मोर्चा ने बैठक की और बैठक के बाद एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया. प्रेस वार्ता के दौरान किसान नेताओं ने कहा कि आज की बैठक का मुख्य उद्देश्य किसानों को अपनी फसल की फरद ना देने की बात कही है.
किसान नेताओं ने कहा कि सरकार फसल बेचते समय लैंड रिकॉर्ड मांगती है और संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा किसानों को आह्वान किया गया है कि वो अपनी फसल बेचते समय कोई भी लैंड रिकॉर्ड नहीं देंगे. इसके अलावा 19 तारीख को मंडियों में व्यापारियों के साथ प्रदर्शन होगा और 23 मार्च को भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की याद में श्रद्धांजलि दी जाएगी. वहीं 26 तारीख को पूर्ण तरह भारत बंद रहेगा.
ये भी पढ़ें: अविश्वास प्रस्ताव पर सरकार के पक्ष में वोट डालने वाले विधायक दुड़ा राम का किसानों ने फूंका पुतला
लैंड रिकॉर्ड ना दें पंजाब और हरियाणा के किसान: किसान नेता
किसान नेताओं ने कहा कि पहले ही सभी तैयारियां हो चुकी है, लेकिन आज के बैठक का मुख्य उद्देश्य सरकार को फसल देते समय जो लैंड गारंटी मांगी जाती है. उस पर विचार किया गया है. वहीं बैठक में फैसला लिया गया है कि कोई भी किसान फसल बेचते समय लैंड गारंटी रिकॉर्ड सरकार को नहीं देगा. क्योंकि एफसीआई जो बिल लेकर आई है. वो वापस नहीं हो रहे हैं और वो किसानों के खिलाफ हैं. इसीलिए संयुक्त किसान मोर्चा ने पंजाब और हरियाणा के किसानों को कहा है कि वो अपने लैंड रिकॉर्ड सरकार को नहीं देंगे.
ये भी पढ़ें:किसानों की हालत देखकर हिसार के 8 युवाओं ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छामृत्यु
19 तारीख को मंडियों में व्यापारियों के साथ किसान करेंगे प्रदर्शन
किसान नेताओं ने कहा कि आगे की रूपरेखा पहले ही तैयार कर ली गई है. आने वाले 19 तारीख को सभी मंडियों में व्यापारियों के साथ प्रदर्शन करेंगे और उसके अलावा 23 तारीख को भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की याद में श्रद्धांजलि सभा की जाएंगी. किसान नेताओं ने कहा कि आने वाली 26 तारीख को पूर्ण तरह भारत बंद रहेगा. सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक सभी चीजों को बंद रखा जाएगा. इसके अलावा 28 तारीख को होली दहन होता है. उसी दिन ये काले कानूनों की प्रतियां भी जलाई जाएंगी.