ETV Bharat / state

गन्नौर: पैसा गबन मामले में पूर्व सरपंच की नहीं हो रही गिरफ्तारी

मजदूरों का पैसा गबन करने और पंचायत रिकॉर्ड से छेड़छाड़ करने के मामले में पूर्व सरपंच की गिरफ्तारी की मांग लगातार उठती जा रही है. ये मामला गन्नौर का है, जहां पिछले 11 महीने से ग्रामीण पूर्व सरपंच की गिरफ्तारी को लेकर थाने का चक्कर लगा रहे हैं.

Khedi Taga Villagers demanding to arrest of former sarpanch in gannaur
Khedi Taga Villagers demanding to arrest of former sarpanch in gannaur
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 2:32 PM IST

सोनीपत: गन्नौर में मजदूरों का पैसा गबन करने के मामले में पूर्व सरपंच की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है. ग्रामीण लोग पिछले 11 महीने से पूर्व सरपंच की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है, लेकिन पुलिस प्रशासन गिरफ्तारी के नाम पर सिर्फ आश्वासन ही दे रही है.

शुक्रवार को भी पूर्व सरपंच की गिरफ्तारी को लेकर खेड़ी तगा के ग्रामीण बड़ी थाना में पहुंचे. ग्रामीण मेस्ट्रोल पर मजदूर के फर्जी हस्ताक्षर कर 11 हजार 760 रुपये का गबन करने और पंचायत रिकार्ड से छेड़छाड़ करने के आरोपित खेड़ी तगा गांव के पूर्व सरपंच की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शिकायतकर्ता बार-बार थाने के चक्कर लगा रहे हैं.

पैसा गबन मामले में पूर्व सरपंच की नहीं हो रही गिरफ्तारी, देखें वीडियो

पूर्व सरपंच की गिरफ्तारी की उठी मांग

गुरुवार को थाने में पहुंचने के बाद थाना प्रभारी के ना मिलने के कारण शिकायतकर्ता एएसआई सुरेश कुमार से मिले और उनकी मांग को थाना प्रभारी तक पहुंचाने की गुहार लगाई. शिकायतकर्ता वेदपाल ने बताया कि उपायुक्त द्वारा मामले में आरोपित को गांव के सरपंच धर्मबीर को पद से हटा दिया गया है, लेकिन थाना बड़ी पुलिस जानबूझ कर पूर्व सरपंच धर्मबीर को गिरफ्तार नहीं कर रही है.

ये है पूरा मामला

लोगों ने बताया कि जब भी पुलिसकर्मियों से बात की जाती है तो वे केवल जल्द गिरफ्तार का आश्वासन देते हैं. वेदप्रकाश ने बताया कि धर्मबीर ने बतौर सरपंच रहते हुए मेस्ट्रोल पर मजदूर के फर्जी हस्ताक्षर कर 11 हजार 760 रुपये का गबन और पंचायत रिकार्ड से छेड़छाड़ किया था. इस मामले में अधिकारियों के आदेशानुसार धर्मबीर के खिलाफ थाना बड़ी में मामला दर्ज कर लिया गया था, लेकिन उसे गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद में काम ना मिलने से परेशान दो बच्चों के पिता ने लगाई फांसी

पुलिस सिर्फ दे रही आश्वासन

उन्होंने बताया कि वे डीएसपी से भी कई बार आरोपित की गिरफ्तारी की मांग कर चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी उसे गिरफ्तार नहीं किया जा रहा. उन्होंने थाना प्रभारी बड़ी से फिर से आरोपित को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है. इस बारे में बड़ी थाना प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि खेड़ी तगा के सरपंच की तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही है.

सोनीपत: गन्नौर में मजदूरों का पैसा गबन करने के मामले में पूर्व सरपंच की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है. ग्रामीण लोग पिछले 11 महीने से पूर्व सरपंच की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है, लेकिन पुलिस प्रशासन गिरफ्तारी के नाम पर सिर्फ आश्वासन ही दे रही है.

शुक्रवार को भी पूर्व सरपंच की गिरफ्तारी को लेकर खेड़ी तगा के ग्रामीण बड़ी थाना में पहुंचे. ग्रामीण मेस्ट्रोल पर मजदूर के फर्जी हस्ताक्षर कर 11 हजार 760 रुपये का गबन करने और पंचायत रिकार्ड से छेड़छाड़ करने के आरोपित खेड़ी तगा गांव के पूर्व सरपंच की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शिकायतकर्ता बार-बार थाने के चक्कर लगा रहे हैं.

पैसा गबन मामले में पूर्व सरपंच की नहीं हो रही गिरफ्तारी, देखें वीडियो

पूर्व सरपंच की गिरफ्तारी की उठी मांग

गुरुवार को थाने में पहुंचने के बाद थाना प्रभारी के ना मिलने के कारण शिकायतकर्ता एएसआई सुरेश कुमार से मिले और उनकी मांग को थाना प्रभारी तक पहुंचाने की गुहार लगाई. शिकायतकर्ता वेदपाल ने बताया कि उपायुक्त द्वारा मामले में आरोपित को गांव के सरपंच धर्मबीर को पद से हटा दिया गया है, लेकिन थाना बड़ी पुलिस जानबूझ कर पूर्व सरपंच धर्मबीर को गिरफ्तार नहीं कर रही है.

ये है पूरा मामला

लोगों ने बताया कि जब भी पुलिसकर्मियों से बात की जाती है तो वे केवल जल्द गिरफ्तार का आश्वासन देते हैं. वेदप्रकाश ने बताया कि धर्मबीर ने बतौर सरपंच रहते हुए मेस्ट्रोल पर मजदूर के फर्जी हस्ताक्षर कर 11 हजार 760 रुपये का गबन और पंचायत रिकार्ड से छेड़छाड़ किया था. इस मामले में अधिकारियों के आदेशानुसार धर्मबीर के खिलाफ थाना बड़ी में मामला दर्ज कर लिया गया था, लेकिन उसे गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद में काम ना मिलने से परेशान दो बच्चों के पिता ने लगाई फांसी

पुलिस सिर्फ दे रही आश्वासन

उन्होंने बताया कि वे डीएसपी से भी कई बार आरोपित की गिरफ्तारी की मांग कर चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी उसे गिरफ्तार नहीं किया जा रहा. उन्होंने थाना प्रभारी बड़ी से फिर से आरोपित को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है. इस बारे में बड़ी थाना प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि खेड़ी तगा के सरपंच की तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.