सोनीपत: प्रदेश में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए सरकार और प्रशासन सख्त दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन की अवेहलना करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है. वहीं सोनीपत के खरखौदा में सरकार और प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. जिसको लेकर पुलिस विभाग सख्त दिखाई दे रहा है.
कोरोना के कहर को देखते हुए सोनीपत प्रशासन दिल्ली से खरखौदा में आने जाने वाले लगभग एक दर्जन रास्ते को बंद कर दिया है. ताकि कोरोना के प्रकोप को फैलने से रोका जा सके. वहीं कुछ लोग रास्ते बंद किए जाने के बाद भी लॉकडाउन की अवहेलना कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस प्रसासन द्वारा लगाए गए नाकों को देखकर कुछ लोग खेतों के कच्चे रास्ते से निकल रहे है.
वहीं जब ये मामला खरखौदा थाना प्रभारी जसबीर सिंह के सामने आया तो उन्होंने गांव पंचायतों और ग्रामीणों की सहमति से सभी कच्चे रास्तों को बंद करवा दिया. खरखौदा थाना प्रभारी ने बताया कि औचंडी बॉर्डर खरखौदा से दिल्ली जाने वाला मुख्य बॉर्डर है. इसे छोड़ कर बाकी सभी पक्के रस्ते पत्थर से बंद करा दिए गए हैं.
ये भी पढ़िए: हरियाणा की फुटवियर इंडस्ट्री पर लॉकडाउन की मार, 5000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान
उन्होंने बताया कि कुछ लोग दिल्ली से सटे गांव कतलूपुर, झिंझोली, हलालपुर, कुंडल गढ़ी, फिरोजपुर, क़ुतुबगढ़ गांव के कच्चे रास्तों से खरखौदा क्षेत्र में प्रवेश कर रहे थे. उन सभी रास्तो को भी बंद कर दिया गया है.थाना प्रभारी जसबीर सिंह ने बताया कि अब कोई भी कर्मचारी दिल्ली से हरियाणा की सीमा में प्रवेश करेगा तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर करवाई की जाएगी.