सोनीपत: बीते सप्ताह अपनी पत्नी की तेजधार हथियार से गला रेत कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी रामबीर को शनिवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. खरखौदा के सैदपुर गांव में किराये पर रहने वाले युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी.
आपको बता दे कि पुलिस जांच में सामने आया कि अपनी 25 वर्षीय पत्नी देवसुती की गला रेत कर हत्या कर दी थी. सैदपुर चौकी से एएसआई दलजीत सिंह ने बताया कि आरोपी रामबीर सैदपुर गांव मे रामकरण के घर किराये पर रहता था. वो सैदपुर गांव में ही एक पाउडर बनाने वाली फैक्ट्री में काम करता था. आरोपी के अनुसार अपने घर जाने को लेकर पति-पत्नी में कई दिनों से तकरार चली रही थी.
ये भी जानें-विश्व डेंगू दिवस के अवसर पर नूंह स्वास्थ्य विभाग करेगा लोगों को जागरूक
इस तकरार के चलते उसने अपनी पत्नी देवसुती की हत्या कर खुद भी तेजधार हथियार से आत्महत्या करने की कोशिश की थी. इस आत्महत्या के बाद उसे खरखौदा के सामान्य अस्पताल से रोहतक पीजीआई अस्पताल में भेजा गया था. जैसे ही रामबीर को अस्पताल से छुट्टी मिली तो रामबीर का कोरोना टेस्ट कराकर उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
गौरतलब है कि आरोपी रामबीर यूपी के पीलीभीत का रहने वाला था. उसकी एक तीन साल की बेटी है, जो अभी मकान मालिक के पास है.