चंडीगढ़: पीएम मोदी के जन्मोत्सव पर पूरे देश में भाजपा सेवा सप्ताह कार्यक्रम मना रही है. सेवा सप्ताह में प्लास्टिक पर रोक लगाने समेत तमाम कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. भाजपा सरकार इन दिनों प्लास्टिक पर रोक लगाने के लिए मुहिम चला रखी है. इस मुहिम को सफल बनाने के लिए बीजेपी के तमाम नेता लोगों के बीच जाकर लोगों से प्लास्टिक के यूज को कम करने की अपील कर रहे हैं.
सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 19 सितंबर को सोनीपत आएंगे. जेपी नड्डा सोनीपत के बहालगढ़ में थेलों का वितरण करेंगे. इन थेलों के वितरण का उद्देश्य लोगों को प्लास्टिक के प्रयोग को रोकने के प्रति जागरूक करना है. यहां पर जेपी नड्डा 'मोदी को हां, प्लास्टिक को ना' कार्यक्रम के तहत अधिकारिक प्रचार प्रसार करेंगे.
पीएम मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सेवा सप्ताह के तहत यहां आयोजित कार्यक्रम में चश्मा वितरण और रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा. इस कार्यक्रम में कोरोना के चलते सोशल डिस्टेसिंग का विशेष ध्यान जाएगा. ये कार्यक्रम पूरे देश में सेवा सप्ताह के नाम से 14 सितंबर से 20 सितंबर तक मनाया जा रहा है.
ये भी पढे़ं:-फतेहाबाद: लघु सचिवालय के सामने किसानों का धरना प्रदर्शन