सोनीपत: गन्रौर बिजली निगम सब डिविजन कार्यालय में घुसकर जेई के साथ गाली गलौज करने, जान से मारने की धमकी देने और झूठे मामले में फंसाने के आरोप में थाना गन्नौर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस को बिजली निगम के एसडीओ ने मामले की शिकायत दी है. जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है.
थाना गन्नौर पुलिस को दी गई शिकायत में बिजली निगम सब डिविजन सिटी के एसडीओ अश्विनी शर्मा ने बताया कि 3 जुलाई को गांव भिगान निवासी संदीप त्यागी और गांधी नगर निवासी नवीन यादव निगम के जेई विश्वेंद्र के दफ्तर में आए. उन्होंने जेई विश्वेंद्र के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली गलौज किया. इसके अलावा आरोपियों ने उसे जान से मारने और झूठे मामले में फंसाने की भी धमकी दी.
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने जेई विश्वेंद्र को मारने की भी कोशिश की. वहीं इस दौरान मौके पर मौजूद लाईनमैन दिनेश कुमार और नीरज कुमार ने बीच बचाव किया. बता दें कि इस घटना की रिकॉर्डिंग कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई.
ये भी पढ़िए: बरोदा उपचुनाव से पहले सीएम का बड़ा दांव, 13 गांवों में 24 घंटे बिजली का ऐलान
एसडीओ अश्विनी शर्मा ने थाना गन्नौर पुलिस में दोनों आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, गाली गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दी है. शिकायत पर थाना गन्नौर पुलिस ने गांव भिगान निवासी संदीप त्यागी और गांधी नगर निवासी नवीन यादव के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.