सोनीपत: गौ रक्षा आंदोलन के संचालक संत गोपाल दास और उनके तीन साथियों पर जैन मुनियों ने मारपीट का आरोप लगाया है. जैन मुनियों के मुताबिक वजीरपुरा गांव के डीपीएस स्कूल में देर रात गौ रक्षा दल आंदोलन के संचालक संत गोपाल दास और तीन साथियों ने उनके साथ मारपीट की.
जैन मुनियों का संत गोपाल दास पर मारपीट का आरोप
जैन मुनियों के मुताबिक संत गोपाल दास और तीन अन्य साथी जबरदस्ती उनके कार्यक्रम में घुसे और उनके साथ मारपीट की. जिसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. वहीं सुंदर जैन मुनि को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
गोहाना शहर थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया कि डीपीएस स्कूल से उन्हें लड़ाई झगड़े की शिकायत मिली थी. संत गोपालदास के तीन साथियों पर मारपीट के आरोप लगे हैं. लड़ाई झगड़े का मामला दर्ज कर लिया गया है. सभी को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है.