सोनीपत: 26 जनवरी को दिल्ली में किसानों ने ट्रैक्टर परेड निकाली. इस दौरान किसानों ने बैरिकेड्स तोड़कर दिल्ली कूच की तैयारी की. इस दौरान पुलिस ने किसानों पर लाठियां चलाई और आंसू गैस के गोले दागे. दिल्ली में कई जगहों पर हिंसा भी देखने को मिली.
इस पूरी घटना पर ईटीवी भारत हरियाणा के साथ गोहाना से कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने खास बातचीत की. जगबीर मलिक ने कहा कि अन्याय तो उन किसानों के साथ हुआ है जो दो महीनों से दिल्ली से लगती सीमाओं पर रहने को मजबूर हैं.
किसान ट्रैक्टर रैली को आउटर दिल्ली नहीं बल्कि उसे अंदर घुमाना चाहते थे. दो महीने से जो वहां किसान बैठे हैं उन्होंने मांग की थी आउटर रोड पर जाने की. सरकार को कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए थे. किसानों को आउटर रिंग रोड पर ट्रैक्टर परेड की अनुमति दे देते. लेकिन इन्होंने साजिश रचकर बाहर के रोड दे दिए.
ये भी पढ़ें- सीकरी बॉर्डर पर पुलिस ने बरसाई लाठियां, दो दर्जन से ज्यादा किसान गिरफ्तार
जगबीर मलिक ने कहा कि हम सरकार से यही मांग करते हैं कि जो किसानों की मांग है. वो जायज है. सरकार को तुरंत तीनों कानून वापस कर देने चाहिए. लाल किले पर झंडा फहराने वाली घटना का जगबीर मलिक ने निंदा की. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं करना चाहिए था.