सोनीपत: विधायक रामकुमार गौतम के बयान पर गोहाना के कांग्रेस पार्टी के विधायक जगबीर मलिक ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हुड्डा को हरवाने के लिए ही दिग्विजय को उतारा गया था. वो नहीं चाहते थे की इनके इलावा कोई और नेता ऊपर उठे.
पार्टी लोगों को कर रही गुमराह
दिग्विजय को जीतने से कोई लेना देना नहीं था बल्कि ये सब हुड्डा को हरवाने को लेकर किया गया. अब इनके नेताओं ने ही इनकी पोल खोलनी शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि जेजेपी के और भी विधायक हैं जो विधायक पद नहीं मिलने से नाराज चल रहे हैं पार्टी लोगों को गुमराह करने में लगी हुई है .
जानें कैसे शुरू हुआ विवाद
आपको बता दें कि जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद अब विरोधी पार्टी के नेताओं को बोलने का मौका मिल गया है. विधायक रामकुमार गौतम ने कहा था कि लोकसभा चुनाव के दौरान सोनीपत लोकसभा से हुड्डा के खिलाफ दिग्विजय को चुनाव लड़ाने से मना किया था. उन्होंने कहा था कि हुड्डा के खिलाफ दिग्विजय को क्यों खड़ा कर रहे हो तो, कहा गया था कि दिग्विजय नहीं खड़ा होगा तो हुड्डा जीत जायेगा. लेकिन उस समय रामकुमार गौतम ने कहा था कि हम तो नहीं जीत रहे और हुड्डा जीत जाता है तो हमें क्या दिक्कत है.
ये भी पढ़ें: अभय के बयान पर भड़की सुनिता दुग्गल, 'देवीलाल के पोते और ऐसी भाषा का इस्तेमाल? '