सोनीपत: सहकार भारती स्वयं सहायता समूह की और से द्वारा गन्नौर के बादशाही रोड स्थित लायंस कम्यूनिटी सेंटर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर काम करने वाली और अपने आजीविका स्वंय चलाने वाली 51 स्वावलंबी महिलाओं को सम्मानित किया गया. इस दौरान स्वयं सहायता समूह के राष्ट्रीय प्रमुख रवि खड़िया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.
कार्यक्रम में महिलाओं को प्रेरित करते हुए रवि खड़िया ने कहा कि महिलाओं में उन्नति एवं विकास की अद्भुत क्षमता है. महिलाओं को विकास के पथ पर आने के लिए शिक्षित होना जरूरी है. शिक्षित महिला ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकती हैं. ऐसे में समाज का दायित्व है कि महिलाओं को शिक्षित करते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनने में हर संभव कोशिश करें.
ये भी पढ़ें- करनाल की महिलाएं बोलीं- आज भी सड़क पर अकेले निकलने से डर लगता है
साथ ही उन्होंने कहा कि समाज के विकास के लिए हमें महिलाओं के प्रति अपना नजरिया बदलना होगा. महिलाओं को सम्मान अवसर दिए बिना किसी भी समाज का विकास संभव नहीं है. इस अवसर पर ब्रह्मकुमारी केंद्र संचालक बीके अर्चना ने भी मातृ शक्ति के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी.