ETV Bharat / state

बरोदा उपचुनाव में 3 दिन बाकी, इनेलो ने रैली कर दिखाई ताकत - baroda byelection op chautala

शनिवार को इनेलो ने बरोदा में रैली कर अपनी ताकत दिखाई. रैली को इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला और विधायक अभय चौटाला ने संबोधित किया. ओपी चौटाला ने कहा कि सरकार किसानों के मुद्दे पर बैकफुट पर है. तो अभय चौटाला ने भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा.

inld rally in baroda for byelection
inld rally in baroda for byelection
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 5:48 PM IST

Updated : Oct 31, 2020, 5:55 PM IST

सोनीपत: बरोदा विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है, जिसमें महज 3 दिन का समय आज बचा है. रविवार को चुनाव प्रचार रुक जाएगा, उससे पहले इंडियन नेशनल लोकदल ने बरोदा गांव में एक रैली कर अपनी ताकत दिखाई.

बरोदा उपचुनाव में 3 दिन बाकी, इनेलो ने रैली कर दिखाई ताकत

इंडियन नेशनल लोक दल के सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. तो अभय सिंह चौटाला ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को आड़े हाथों लिया. ओम प्रकाश चौटाला ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि किसानों के मुद्दे पर सरकार बैकफुट पर है. किसानों से जो वादे किए गए थे वो आज तक पूरे नहीं हुए हैं.

ये भी पढे़ं- निकिता हत्याकांड: पूर्व विधायक के विरोध मार्च को पुलिस ने रोका

ओपी चौटाला ने कहा कि मंडियों में किसान अपना धान लेकर सो रहे हैं, लेकिन वहां उन्हें एमएसपी नहीं मिल रहा है. वो अपने ट्रैक्टरों के मुंह मंडियों की तरफ लेकर निकले थे, लेकिन अब दोबारा अपने घरों की तरफ आ रहे हैं. सरकार नए कृषि कानून भी किसानों के खिलाफ लेकर आई है. उन्होंने किसानों की कमर तोड़ डाली है.

अभय सिंह चौटाला ने मंच से संबोधित करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब पीपली में किसानों पर लाठीचार्ज हो रहा था तब भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ये ऐलान किया था जब तक ये तीन कृषि कानून वापस नहीं लिए जाएंगे वो किसानों के साथ खड़े रहेंगे. लेकिन भूपेंद्र सिंह हुड्डा केवल एक बार कुरुक्षेत्र गए और वहां पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके वापस आ गए, उसके बाद किसानों की एक बार भी सुध नहीं ली.

सोनीपत: बरोदा विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है, जिसमें महज 3 दिन का समय आज बचा है. रविवार को चुनाव प्रचार रुक जाएगा, उससे पहले इंडियन नेशनल लोकदल ने बरोदा गांव में एक रैली कर अपनी ताकत दिखाई.

बरोदा उपचुनाव में 3 दिन बाकी, इनेलो ने रैली कर दिखाई ताकत

इंडियन नेशनल लोक दल के सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. तो अभय सिंह चौटाला ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को आड़े हाथों लिया. ओम प्रकाश चौटाला ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि किसानों के मुद्दे पर सरकार बैकफुट पर है. किसानों से जो वादे किए गए थे वो आज तक पूरे नहीं हुए हैं.

ये भी पढे़ं- निकिता हत्याकांड: पूर्व विधायक के विरोध मार्च को पुलिस ने रोका

ओपी चौटाला ने कहा कि मंडियों में किसान अपना धान लेकर सो रहे हैं, लेकिन वहां उन्हें एमएसपी नहीं मिल रहा है. वो अपने ट्रैक्टरों के मुंह मंडियों की तरफ लेकर निकले थे, लेकिन अब दोबारा अपने घरों की तरफ आ रहे हैं. सरकार नए कृषि कानून भी किसानों के खिलाफ लेकर आई है. उन्होंने किसानों की कमर तोड़ डाली है.

अभय सिंह चौटाला ने मंच से संबोधित करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब पीपली में किसानों पर लाठीचार्ज हो रहा था तब भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ये ऐलान किया था जब तक ये तीन कृषि कानून वापस नहीं लिए जाएंगे वो किसानों के साथ खड़े रहेंगे. लेकिन भूपेंद्र सिंह हुड्डा केवल एक बार कुरुक्षेत्र गए और वहां पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके वापस आ गए, उसके बाद किसानों की एक बार भी सुध नहीं ली.

Last Updated : Oct 31, 2020, 5:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.