गोहाना: बरोदा उपचुनाव को लेकर अभय चौटाला गंभीर नजर आ रहे हैं. चुनाव को लेकर बरोदा में 4 दिन के दौरे पर घूम रहे अभय सिंह चौटाला का आज तीसरा दिन है. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने सरकार को जमकर कोसा. उन्होंन कहा कि बरोदा के अंदर सरकार ने कोई काम नहीं किया.
सीधा मुकाबला कांग्रेस के साथ है- अभय
विधायक अभय सिंह चौटालान ने कहा कि आने वाले समय में इसका नुकसान सरकार को उठाना पड़ेगा. गठबंधन सरकार के कैंडिडेट की जमानत जब्त होगी. उन्होंने कहा कि सीधा मुकाबला आईएनएलडी और कांग्रेस के बीच में है. अभय सिंह चौटाला ने कहा कि जिस भी गांव में जाता हूं. वहां पर बिजली समय पर नहीं आती है. कई गांव में 24 घंटे का वादा किया हुआ है, वहां पर भी सरकार अपने वादे पर खरा नहीं उतर पाई.
'सरकार जनता को डरा रही है'
उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से खेत में बिजली ट्यूबवैल कनेक्शन देने की बात कही जा रही थी, लेकिन गांव में 10 व्यक्ति भी नहीं मिले जिन्हें गांव में ट्यूबल कनेक्शन मिला है. सरकार इलेक्शन जीतने के लिए बरोदा की जनता को डरा भी रही है और लालच भी दे रही है, लेकिन जनता अपनी आत्मा के हिसाब से ही वोट डालने का काम करेगी.
ये भी पढ़ें- न पिता की मौत ने रोका, न चोट से हौसले टूटे, ये है पहलवान विनेश फोगाट के संघर्ष की कहानी