ETV Bharat / state

इस बार नवंबर में छुट्टियों की भरमार, जानें त्यौहारों के बारे में

इस बार नवंबर में छुट्टियों की भरमार है. इसलिए आप अपने बैंक के कार्य पहले ही पहले ही निपटा लें. क्योंकि नवंबर में बैंक इस बार करीब 12 दिन बंद रहने वाले हैं.

information about November month Festivals
इस बार नवंबर में छुट्टियों की भरमार, जानें त्यौहारों के बारे में
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 11:36 AM IST

सोनीपत: इस बार नवंबर में छुट्टियों की भरमार है. दिपावली, लक्ष्मी पूजा, छठ पूजा, भैया दूज, गुरुनानक जंयती, कार्तिक पूर्णिमा समेत ये सभी त्योहार इस बार नवंबर माह में हैं. नवंबर में बैंक हॉलीडे की बात करें तो रविवार, सेकेंड सैटरडे के साथ स्थानीय छुट्टियों को मिलाकर कम से कम 12 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसलिए आप अपने बैंक के कार्य पहले ही पहले ही निपटा लें.

नवंबर में ये रहेंगे अवकाश

8 नवंबर को रविवार, 14 नवंबर शनिवार दिवाली अमावस्या, 15 नवंबर रविवार, 16 नवंबर सोमवार भाई दूज स्थानीय छुट्टी, 20 नवंबर शुक्रवार छठ पूजा स्थानीय छुट्टी, 21 नवंबर शनिवार स्थानीय छुट्टी, 22 नवंबर रविवार, 23 नवंबर सोमवार सेंग कुत्सनम स्थानीय छुट्टी, 28 नवंबर चौथा शनिवार, 29 नवंबर रविवार, 30 नवंबर सोमवार गुरु नानक जंयती, कार्तिक पूर्णिमा, रहासा पूर्णिमा.

कार्तिक माह में आने वाले पर्व पंडित टेकेंद्र शास्त्री ने बताया कि कार्तिक माह में 8 नवंबर रविवार को अहोई अष्टमी का व्रत महिलाएं संतान की दीर्घायु के लिए करती हैं. 12 नवंबर को धनतेरस है. इस दिन धनवंतरी अमृत कलश लेकर समुद्र से निकले थे. धन तेरस से ही लक्ष्मी के पंचपर्व शुरू होते हैं. धन तेरस, छोटी दीवाली, बड़ी दीवाली, गोवर्धन अन्नकूट और भाई दोज ये पांच पर्व लक्ष्मी पूजा के होते हैं.

13 नवंबर को छोटी दीवाली, रूप चौदस को पांच दीपक जलाकर लक्ष्मी का आह्वान करते हैं और 14 नवंबर शनिवार को बड़ी दीवाली है. इस दिन महालक्ष्मी की पूजा की जाती है. वहीं 15 नवंबर को अन्नकूट पर 56 भोग लगाकर गोवर्धन पूजन करके गो-सेवा का व्रत लिया जाता है. 16 नवंबर को भाई दूज पर यमुना स्नान और भाई की दीर्घायु के लिए बहनें प्रार्थना करती है.

22 नवंबर को गोपाष्टमी पर गोशाला में जाकर गो-पूजा करते हैं और 25 नवंबर को कार्तिक माह की देव उठनी (देव प्रबोधिनी) एकादशी का बहुत बड़ा महत्व है. इस दिन बड़ी संख्या में जोड़ों का विवाह होता है. 25 नवंबर बुधवार को ही तुलसी विवाह होगा. 30 नवंबर को गंगा स्नान कार्तिक पूर्णिमा है. गंगा स्नान की पूर्णिमा के दिन बड़ी संख्या में लोग गंगा नदी में स्नान करते हैं.

ये भी पढ़ें: निजी क्षेत्र में प्रदेश के युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण, विधानसभा से पास हुआ बिल

सोनीपत: इस बार नवंबर में छुट्टियों की भरमार है. दिपावली, लक्ष्मी पूजा, छठ पूजा, भैया दूज, गुरुनानक जंयती, कार्तिक पूर्णिमा समेत ये सभी त्योहार इस बार नवंबर माह में हैं. नवंबर में बैंक हॉलीडे की बात करें तो रविवार, सेकेंड सैटरडे के साथ स्थानीय छुट्टियों को मिलाकर कम से कम 12 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसलिए आप अपने बैंक के कार्य पहले ही पहले ही निपटा लें.

नवंबर में ये रहेंगे अवकाश

8 नवंबर को रविवार, 14 नवंबर शनिवार दिवाली अमावस्या, 15 नवंबर रविवार, 16 नवंबर सोमवार भाई दूज स्थानीय छुट्टी, 20 नवंबर शुक्रवार छठ पूजा स्थानीय छुट्टी, 21 नवंबर शनिवार स्थानीय छुट्टी, 22 नवंबर रविवार, 23 नवंबर सोमवार सेंग कुत्सनम स्थानीय छुट्टी, 28 नवंबर चौथा शनिवार, 29 नवंबर रविवार, 30 नवंबर सोमवार गुरु नानक जंयती, कार्तिक पूर्णिमा, रहासा पूर्णिमा.

कार्तिक माह में आने वाले पर्व पंडित टेकेंद्र शास्त्री ने बताया कि कार्तिक माह में 8 नवंबर रविवार को अहोई अष्टमी का व्रत महिलाएं संतान की दीर्घायु के लिए करती हैं. 12 नवंबर को धनतेरस है. इस दिन धनवंतरी अमृत कलश लेकर समुद्र से निकले थे. धन तेरस से ही लक्ष्मी के पंचपर्व शुरू होते हैं. धन तेरस, छोटी दीवाली, बड़ी दीवाली, गोवर्धन अन्नकूट और भाई दोज ये पांच पर्व लक्ष्मी पूजा के होते हैं.

13 नवंबर को छोटी दीवाली, रूप चौदस को पांच दीपक जलाकर लक्ष्मी का आह्वान करते हैं और 14 नवंबर शनिवार को बड़ी दीवाली है. इस दिन महालक्ष्मी की पूजा की जाती है. वहीं 15 नवंबर को अन्नकूट पर 56 भोग लगाकर गोवर्धन पूजन करके गो-सेवा का व्रत लिया जाता है. 16 नवंबर को भाई दूज पर यमुना स्नान और भाई की दीर्घायु के लिए बहनें प्रार्थना करती है.

22 नवंबर को गोपाष्टमी पर गोशाला में जाकर गो-पूजा करते हैं और 25 नवंबर को कार्तिक माह की देव उठनी (देव प्रबोधिनी) एकादशी का बहुत बड़ा महत्व है. इस दिन बड़ी संख्या में जोड़ों का विवाह होता है. 25 नवंबर बुधवार को ही तुलसी विवाह होगा. 30 नवंबर को गंगा स्नान कार्तिक पूर्णिमा है. गंगा स्नान की पूर्णिमा के दिन बड़ी संख्या में लोग गंगा नदी में स्नान करते हैं.

ये भी पढ़ें: निजी क्षेत्र में प्रदेश के युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण, विधानसभा से पास हुआ बिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.