सोनीपत: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का अपात्र किसान लाभ ले रहे हैं. ऐसे किसानों को अब कृषि किसान कल्याण विभाग पहचान करने जा रहा है, ताकि उन्हें पात्र की सूची से बाहर किया जा सके. इसको लेकर विभाग योजना के लाभार्थियों की सूची संबंधित गांव में भेजकर सोशल ऑडिट कराएगा.
गांव में लिस्ट सार्वजनिक होने से पता चल सकेगा कि कौन पात्र है और कौन अपात्र है, कृषि विभाग अधिकारियों ने जानकारी करने के लिए सभी गांव में लिस्ट लगानी शुरू कर दी है. गोहाना कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारी डॉ. राजेंद्र मेहरा ने बताया कि विभाग की तरफ से हमारे पास प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की लिस्ट आई हुई है, जो किसान इसमें फायदा उठा रहे हैं.
ये भी पढे़ं- सिरसा में किसान महापंचायत के दौरान डिप्टी सीएम के घर के पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
उन्होंने कहा कि सरपंच से मिलकर हमने एक जगह पर उनकी लिस्ट लगाई हुई है, ताकि गांव वासी देख सकें कि हमारे गांव में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ कितने किसानों को मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि अगर किसी किसान को लगे कि ये किसान गलत तरीके से इसका फायदा ले रहा है, तो हमें सूचित करें ओर किसी किसान का अभी रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है तो वो भी हमें सूचित कर सकता है.
ये भी पढे़ं- भिवानी: भीड़ कम होने से देरी से शुरू होगी किसान महापंचायत, तैयारियां पूरी
गौरतलब है कि 2018 में केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गई थी. योजना के तहत किसानों को 6000 सालाना 3 किस्तों मिलते हैं, लेकिन कई किसान अपात्र किसान इस योजना का लाभ उठा रहे हैं.