सोनीपत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का प्रथम वर्ष पूरा होने पर हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के वाइस चेयरमैन ललित बत्रा ने खरखौदा स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उनके साथ सोनीपत बीजेपी जिला अध्यक्ष धर्मबीर नांदल, चेयरपर्सन मीना नरवाल, मनीष नरवाल और मार्केटिंग बोर्ड खरखौदा के चेयरमैन अनिल झरोढ आदि उपस्थित रहे.
ललित बत्रा ने कहा कि मोदी राज में भारत देश ने प्रगति के नए आयाम स्थापित करते हुए डब्ल्यूएचओ तक अपनी पहुंच बनाई है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश समृद्धि की नई कहानी लिखेगा.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने भी उठाई बापूधाम इलाके को खोलने की मांग, यहां लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना केस
हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के वाइस चेयरमैन ललित बत्रा ने कोरोना महामारी को लेकर हरियाणा सरकार और जिला प्रशासन द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सामाजिक संस्थाओं ने मानव मूल्यों को ध्यान में रखकर लोगों का हर संभव मदद किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर आगे बढ़ रहा है.