सोनीपत: गन्नौर क्षेत्र में अवैध कॉलोनी लगातार पनपती जा रही हैं. अधिकारियों के सुस्त रवैए के चलते कॉलोनाइजर बिना किसी डर के खुल कर अवैध कॉलोनी काट रहे हैं. गन्नौर के गढ़ी केसरी में कॉलोनाइजर बिना प्रशासनिक अनुमति के रिहायशी प्लॉट बेचने की तैयारी कर रहे हैं. खेती की जमीन को अवैध रूप से रिहायशी प्लॉट के रूप में काटा जा रहा है. लोगों को लुभाने के लिए जमीन को समतल करने के साथ-साथ बिजली के पोल भी लगा रखे हैं.
इसके अलावा प्लॉट की नींव भी भरी जा रही है, ताकि लोगों को लगे कि प्रशासनिक अनुमति से कॉलोनी कट रही है, लेकिन अधिकारी इस मामले में कोई ध्यान नहीं दे रहे. अधिकारियों की लापरवाही की वजह से अवैध कॉलोनियों की संख्या तेजी के साथ बढ़ रही है. अवैध कॉलोनी कटने से सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है और आम जनता को भी आर्थिक नुकसान हो रहा है.
जमीन पर रिहायशी प्लॉट काटने से पहले टॉउन एंड कंट्री प्लानर के पास कॉलोनाइजर को लाइसेंस के लिए आवेदन करना पड़ता है. फीस जमा करवाने के बाद कॉलोनाइजर को लाइसेंस मिलता है और लाइसेंस मिलने के बाद ही कॉलोनाइजर जगह बेच सकता है, लेकिन यहां कॉलोनाइजर बिना सरकारी फीस भरे कॉलोनी काट कर सरकार को चूना लगाने का काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- कृषि अध्यादेश को लेकर सरकार पर बरसे हुड्डा, किसान आंदोलन का किया समर्थन