सोनीपत: गन्नौर के खेड़ी गुज्जर गांव में पंचायती जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को बीडीपीओं ने जेसीबी की सहायता से हटवाया. सोमवार को बीडीपीओ जितेंद्र के नेतृत्व में एसईपीओ जयभगवान, पटवारी और पुलिस दल जेसीबी और ट्रैक्टरों के साथ खेड़ी गुज्जर गांव पहुंचे. जिसके बाद अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया.
बताया जा रहा है कि प्रशासन ने पहले ही ग्रामीणों से पंचायती जमीन पर रखे गए खाद और अन्य सामान का हटाने के आदेश दिए थे. लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोगों ने पंचायती जमीन से अपना सामान नहीं हटाया. जिसके बाद पंचायत विभाग के अधिकारियों की टीम के नेतृत्व में कब्जे को हटवाया गया.
ये भी पढ़िए: भारत बायोटेक ने बनाई कोरोना वैक्सीन, जुलाई से होगा ह्यूमन ट्रायल
वहीं पांची जाटान गांव में भी ग्रामाणों द्वारा पंचायती जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को जेसीबी की सहायता से बीडीपीओं द्वारा हटवाया गया. इस दौरान कब्जाधारियों ने विभाग द्वारा की गई कार्रवाई की निंदा की तो वहीं ग्रामीणों ने विभाग की कार्रवाई की सराहना की. इस दौरान बीडीपीओं के साथ पटवारी रिषिपाल, नवीन छौकर के अलावा दर्जनों पुलिस कर्मी और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे.