सोनीपत: ईदगाह कॉलोनी के लोगों ने कोरोना के खिलाफ मुहिम शुरु की है. इस मुहम के तहत सोनीपत के ईदगाह कॉलोनी के रहने वाले लोगों ने कोरोना के चलते एहतियात के तौर पर खुद ही अपनी कॉलोनी को सील करने का निर्णय लिया है. जिसमें पुलिस भी लगातार लोगों का पूरा सहयोग कर रही है.
यहां रहना वाले लोगों ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान लोगों ने कहा कि हमें जिला प्रशासन से किसी भी प्रकार कोई शिकायत नहीं है. जिला प्रशासन हमारा पूरी तरह से सहयोग कर रहा है. ये बात सोनीपत की ईदगाह कॉलोनी के रहने वाले दिलशाद पठान और नईम इंसारी ने कही.
लोगों ने कहा कि चीन के वुहान से चले कोरोना ने शायद किसी भी धर्म, जाति, देश का नाम नहीं पूछा और पूरे विश्व को झुकाने को मजबूर कर दिया. ऐसे में भारत देश के तमाम अधिकारी समस्त देश के वासियों की सेवा में जुटे हुए हैं. ये अधिकारी भारत देश के प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी लेते हुए देश सेवा में जुटे हुए हैं.
ये भी पढ़ें:- रणदीप सुरजेवाला को फोन पर मिली धमकी, आरोपी ने खुद को बताया UP का गैंगस्टर
सोनीपत के कईं इलाकों में कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से जिला प्रशासन ने कईं इलाकों को सील भी किया हुआ है. सील किए गए इन इलाकों के मेडिकल चेकअप के अलावा तमाम जरूरी सेवाओं के लिए प्रशासन लगातार गश्त भी कर रहा है.