सोनीपत: सोनीपत लोकसभा सीट से कांग्रेस ने अपने दिग्गज नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को चुनावी मैदान में उतारा है. हुड्डा ने सोनीपत में लघु सचिवालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर उनके साथ प्रदेश कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद रहे.
नामांकन के दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ उनके बेटे और रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्डा, उनकी पत्नी आशा हुड्डा, कांग्रेस नेता गीता भुक्कल, जय तीर्थ दहिया और करण सिंह दलाल समेत कई नेता मौजूद रहे.