ETV Bharat / state

सोनीपत में गैंगवार! चाय की दुकान पर हिस्ट्रीशीटर को गोलियों से भूना, 2 बाइक पर आए बदमाशों ने की वारदात - सोनीपत में क्राइम की खबरें

सोनीपत जिले के मेहंदीपुर गांव में अनाज मंड़ी के पास हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या (history sheeter murder in sonipat ) कर दी गई. वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए. इस घटना से एक बार फिर सोनीपत में गैंगवार की आशंका बन गई है.

history sheeter murder in sonipat
सोनीपत में चाय की दुकान पर हिस्ट्रीशीटर को गोलियों से भूना
author img

By

Published : Apr 10, 2023, 2:49 PM IST

सोनीपत: जिले में बदमाश लगातार कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए न केवल वारदात कर रहे हैं बल्कि वारदात को अंजाम देने के बाद फरार भी हो जाते हैं. ताजा मामला गांव मेहंदीपुर की अनाज मंडी का है, जहां 2 बाइक पर आए बदमाशों ने चाय की दुकान पर बैठे हिस्ट्रीशीटर को गोलियों से भून दिया. हिस्ट्रीशीटर को 6 गोलियां लगी थी, जिससे उसकी मौत हो गई. सोनीपत में हिस्ट्रीशीटर की हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी का माहौल है और जिले में एक बार फिर गैंगवार की शुरुआत हो गई है.

जानकारी के अनुसार सोनीपत के गांव मेहंदीपुर का रहने वाला निखिल जिसकी उम्र करीब 26 साल है, वह हाल ही में जमानत पर बाहर आया था. हिस्ट्रीशीटर निखिल पर 10 से ज्यादा संगीन अपराधों को अंजाम देने को लेकर आपराधिक मामले दर्ज थे. सोमवार सुबह निखिल गांव की अनाज मंडी के बाहर बनी एक चाय की दुकान पर बैठा था. इसी दौरान दो बाइक पर आए अज्ञात बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी, जिसमें 6 गोलियां निखिल को लगी है.

पढ़ें : हरियाणा में नमाजियों पर हमला मामला: पुलिस ने 16 आरोपियों को हिरासत में लिया, गांव के दौरे पर पुलिस कमिश्नर

सोनीपत में फायरिंग की सूचना पर निखिल के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे तुरंत सोनीपत नागरिक अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. सोनीपत में हिस्ट्रीशीटर की हत्या के मामले की जानकारी देते हुए एसीपी विपिन कादयान ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव मेहंदीपुर की अनाज मंडी में निखिल नाम के एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

पढ़ें : आपसी रंजिश में ताऊ ने अपने भतीजे को मारी गोली, घायल अस्पताल में भर्ती

इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की गई. उन्होंने बताया कि निखिल के शरीर पर 5 से 6 गोलियों के निशान मिले हैं. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाया है. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही यह पता चल पाएगा कि आखिरकार उसे कितनी गोलियां मारी गई है. एसीपी ने कहा कि परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपियों को जल्द ही दबोच लिया जाएगा. पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच रंजिश से इनकार नहीं किया है.

सोनीपत: जिले में बदमाश लगातार कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए न केवल वारदात कर रहे हैं बल्कि वारदात को अंजाम देने के बाद फरार भी हो जाते हैं. ताजा मामला गांव मेहंदीपुर की अनाज मंडी का है, जहां 2 बाइक पर आए बदमाशों ने चाय की दुकान पर बैठे हिस्ट्रीशीटर को गोलियों से भून दिया. हिस्ट्रीशीटर को 6 गोलियां लगी थी, जिससे उसकी मौत हो गई. सोनीपत में हिस्ट्रीशीटर की हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी का माहौल है और जिले में एक बार फिर गैंगवार की शुरुआत हो गई है.

जानकारी के अनुसार सोनीपत के गांव मेहंदीपुर का रहने वाला निखिल जिसकी उम्र करीब 26 साल है, वह हाल ही में जमानत पर बाहर आया था. हिस्ट्रीशीटर निखिल पर 10 से ज्यादा संगीन अपराधों को अंजाम देने को लेकर आपराधिक मामले दर्ज थे. सोमवार सुबह निखिल गांव की अनाज मंडी के बाहर बनी एक चाय की दुकान पर बैठा था. इसी दौरान दो बाइक पर आए अज्ञात बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी, जिसमें 6 गोलियां निखिल को लगी है.

पढ़ें : हरियाणा में नमाजियों पर हमला मामला: पुलिस ने 16 आरोपियों को हिरासत में लिया, गांव के दौरे पर पुलिस कमिश्नर

सोनीपत में फायरिंग की सूचना पर निखिल के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे तुरंत सोनीपत नागरिक अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. सोनीपत में हिस्ट्रीशीटर की हत्या के मामले की जानकारी देते हुए एसीपी विपिन कादयान ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव मेहंदीपुर की अनाज मंडी में निखिल नाम के एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

पढ़ें : आपसी रंजिश में ताऊ ने अपने भतीजे को मारी गोली, घायल अस्पताल में भर्ती

इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की गई. उन्होंने बताया कि निखिल के शरीर पर 5 से 6 गोलियों के निशान मिले हैं. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाया है. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही यह पता चल पाएगा कि आखिरकार उसे कितनी गोलियां मारी गई है. एसीपी ने कहा कि परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपियों को जल्द ही दबोच लिया जाएगा. पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच रंजिश से इनकार नहीं किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.