सिरसा: हरियाणा के जेल मंत्री रणजीत चौटाला ने सिरसा में पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि खूंखार अपराधियों के लिए रोहतक जिले में हाई टेक जेल बन रही है. उस हाईटेक जेल में 50 जैमर लगेंगे. सुरक्षा के आधुनिक इंतजाम होंगे. जेल में 3 टायर सुरक्षा होगी. जिसमें CRPF, ISBT और हरियाणा पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. इससे जेल में मोबाइल का इस्तेमाल नहीं हो पाएगा. खूंखार कैदी रोहतक की हाई प्रोफाइल जेल में रखे जाएंगे.
उन्होंने कहा कि जेल की दीवारें भी पहले से ऊंची होगी, ताकि कोई भी उन्हें पार ना कर पाए. कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला के पास बिजली मंत्रालय भी है. रणजीत चौटाला ने कहा कि सिरसा और गोरीवाला में 33 केवी सब स्टेशन बन रहा है. जल्द ही दोनों सब स्टेशन का काम पूरा हो जाएगा. जिसके बाद हरियाणा के सीएम मनोहर लाल दोनों सब स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला ने अभय चौटाला और राहुल गांधी की यात्रा पर तंज कसा.
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी और देवीलाल की यात्रा के बाद यात्राओं का कोई असर नहीं पड़ रहा है. राहुल गांधी की यात्रा की चर्चा तो फिर भी थी, क्योंकि उनके साथ कई सांसद और नेता चल रहे थे, लेकिन अभय चौटाला की यात्रा का कही पर भी कोई असर दिखाई नहीं दे रहा. इसके अलावा पहलवानों के प्रदर्शन पर हरियाणा के बिजली एवं जेल मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि दोनों पक्षों में जल्द सहमति बनती दिखाई दे रही है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोनों पक्षों में सुलह होती दिखाई दे रही है. खिलाड़ी भी अपने काम पर लौट गए हैं और भाजपा सांसद बृजभूषण से भी पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. केंद्र सरकार पहलवानों की मांगों पर सरकार गौर कर रही है. उम्मीद है कि जल्द ही इस मसले का हल निकल जाएगा. मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने सिरसा आवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद मीडिया से बातचीत की.