सोनीपत: जीटी रोड से गन्नौर की तरफ आते समय एक तेज रफ्तार स्कोर्पियो गाड़ी ने तीन दुकानों को तोड़ते हुए सड़क किनारे खड़े बिजली के पोल से टकराकर उसे भी क्षतिग्रस्त कर दिया. टक्कर लगने के कारण गाड़ी का चालक घायल हो गया. जिसे राहगीरों ने अस्पताल में भर्ती करवा दिया.
ये भी पढे़ं- सिरसा में सड़क हादसे में 3 की मौत, दिल दहलाने वाली तस्वीरें CCTV में कैद
दुकानदारों ने मामले की सूचना जीटी रोड चौकी पुलिस में दी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त स्कोर्पियो कार को अपने कब्जे में ले कर कार्रवाई शरू कर दी. दुकानदार कर्मवीर और रोहित ने बताया कि उन्हें पड़ोसी दुकानदारों से सूचना दी कि एक रफ्तार कार ने उनकी दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया है. टक्कर लगने से सबसे ज्यादा नुकसान सिटी मोटर्स दुकान के मालिक मनीष धीमान को हुआ.
ये भी पढे़ं- करनाल: दो सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत, चार घायल
मनीष धीमान ने बताया कि कार ने उसकी दुकान का शटर शीशे के दरवाजे को भी तोड़ दिया. इसके अलावा दुकान में काफी नुकसान हुआ है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है. उधर दुकानदारों ने पुलिस ने अपने नुकसान की भरपाई की मांग की है.