सोनीपत: जीटी रोड़ पर बस का इंतजार कर रही गन्नौर थाने में तैनात महिला एएसआई को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. जिसके चलते महिला एएसआई घायल हो गई. महिला एएसआई ने मामले की शिकायत जीटी रोड पुलिस चौकी में दी. शिकायत पर पुलिस ने कार चालक और उसके साथी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
गन्नौर थाना में तैनात एएसआई सुदेश ने जीटी रोड पुलिस चौकी को दी शिकायत में बताया कि मंगलवार को ड्यूटी समाप्त करने के बाद करीब साढ़े सात बजे जीटी रोड़ पर घर जाने के लिए सवारी का इंतजार कर रही थी. इस दौरान गांव टेहा की तरफ से तेज गति से आ रही एक कार ने उसके सामने तेज ब्रेक लगाए. जिससे कार का अगला हिस्सा उसे टकरा गया और वो घायल हो गई.
इसके बाद कार चालक और उसमें सवार दूसरा लड़का कार से उतरा और उसके साथ गाली-गलौज और धक्का-मुक्की करने लगे. जब उसने खुद के बारे में बताया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी. चालक ने अपना नाम मंजीत निवासी बिहोली और दूसरे ने अपना नाम मोहन निवासी गांव डिकाडला बताया.
ये भी पढ़ें:-महिला पर लगा ननद को जलाकर मारने की कोशिश का आरोप
जब उसने वहां मौजूद होमगार्ड को आवाज लगाई तो वे कार लेकर मौका से फरार हो गए. इसके बाद एएसआई ने अपना इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाया. जीटी रोड चौकी प्रभारी जितेंद्र ने बताया कि एएसआई सुदेश की शिकायत पर कार चालक और उसके साथी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.