सोनीपतः 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे से पहले हरियाणा पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है. गोहाना में असामाजिक घटनाओं को रोकने के लिए जगह-जगह नाके लगाए गए हैं. इसेक अलावा लगातार पुलिस पेट्रोलिंग भी की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार का हादसा या घटना ना हो. पूरे प्रदेश में पुलिस अलर्ट मोड पर है.
जगह-जगह पुलिस बल तैनात
गोहाना में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, पब्लिक पैलेस, महिला मेडिकल कॉलेज और महिला यूनिवर्सिटी पर पुलिस की स्पेशल ड्यूटी लगाई गई है. जाहिर है कि कल वैलेंटाइन डे पर पुलिस ने सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं. महिला कॉलेज बस स्टैंड रेलवे स्टेशन व पब्लिक प्लेस में कोई किसी लड़की से दुर्व्यवहार करता मिला तो उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी और इसके लिए अलग-अलग जगहों पर पुलिस पीसीआर की ड्यूटी रहेगी.
महिला कॉलेज के आगे PCR तैनात
गोहाना के महिला महाविद्यालय के आगे तो आज ही पीसीआर की ड्यूटी लगा दी गई है. गोहाना पुलिस अधिकारी सुरेश ने कहा कि कल विशेष रूप से महिला महाविद्यालय के आगे ड्यूटी रहेगी जो 9:00 बजे से शुरू होकर दिन के छुट्टी होने तक महिला महाविद्यालय गेट पर पुलिस पीसीआर खड़ी रहेगी. उन्होंने कहा कि फिर भी कोई असामाजिक तत्व अगर किसी लड़की को तंग करता मिला तो उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए सभी जगह पर पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं.
ये भी पढे़ंः सूरजकुंड मेले में अपना हुनर दिखा रही हैं राजस्थान से आईं सुनीता, करती हैं वाइट मेटल पेंटिंग
क्या होता है वेलेटाइन डे?
14 फरवरी को देश और दुनिया के कई हिस्सों में वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. इसे प्यार का दिन कहा जाता है. वैलेंटाइन डे पर लोग अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराने के लिए उन्हें गिफ्ट्स देते हैं और उन्हें सरप्राइज भी देते हैं. कहा जाता है कि प्यार का इजहार और अपने पार्टनर को यह फील कराना कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं, उसके लिए वैलेंटाइन डे सबसे बेस्ट होता है.