गोहाना: हरियाणा में कई दिन हो रही भारी बारिश (Heavy Rain Haryana) के बाद नहरों में पानी उफान पर है. गोहाना की ड्रेन नंबर 3 भी ओवरफ्लो हो गई है. जिसकी वजह से करीब 100 एकड़ फसल जलमग्न हो गई है. बता दें कि इससे पहले भी ड्रेन नंबर-8 टूटने से करीब 150 एकड़ फसल डूब गई थी. स्थानीय लोगों के मुताबिक ड्रेन नंबर-3 की मानसून से पहले सफाई नहीं हुई.
जिसकी वजह से पानी ओवरफ्लो होकर खेतों में घुस गया. स्थानीय लोगों ने नहरी विभाग के अधिकारियों को इसका जिम्मेदार ठहराया. इससे पहले 16 जुलाई को गोहाना के अहमदपुर माजरा गांव में खेतों से जा रही ड्रेन नंबर-8 का दस फीट हिस्सा टूट गया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कई बार फोन करने के बाद भी मौके पर कोई अधिकारी नहीं पहुंचा. ना ही नहर का पानी बंद हुआ. गांव के सरपंच ने बताया कि सुबह 11:30 बजे अचानक से ड्रेन नंबर 8 टूट गई. जिससे करीब 150 एकड़ फसल जलमग्न हो गई.
ये भी पढ़ें- हरियाणा: भारी बारिश से टूटी नहर, सैकड़ों एकड़ फसल पानी में डूबी