ETV Bharat / state

शादी समारोह में गाजर का हलवा खाने से 500 लोगों की बिगड़ी तबीयत - हलवा खाने से 500 लोग बीमार

शादी समारोह में आए अतिथियों ने रात में गाजर का हलवा और पनीर की सब्जी खाई. यह सब खाने के बाद से लोगों के पेट में दर्द होना शुरू हो गया. देखते ही देखते सभी लोगों ने उल्टी और दस्त करना शुरू कर दिया. जिसके बाद से शादी समारोह में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

health of guests deteriorated after eating carrot pudding in sonipat
शादी समारोह में गाजर का हलवा खाने से 500 लोगों की बिगड़ी तबियत
author img

By

Published : Feb 29, 2020, 10:17 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 11:04 PM IST

सोनीपत: राई के गांव कुमासपुर में एक शादी समारोह में गाजर का हलवा खाने से करीब 500 लोगों की तबीयत बिगड़ गई. हलवा बनाने के लिए खोया सोनीपत की काठ मंडी के पास स्थित एक मिष्ठान भंडार से लाया गया था. शाम को हालत बिगड़ने पर लोगों को राई और मुरथल रोड के निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया.

शादी समारोह में गाजर का हलवा खाने से 500 लोगों की बिगड़ी तबीयत

लोगों का आरोप है कि मिलावटी खोए हुए पनीर के कारण लोगों की तबीयत बिगड़ी है. नाराज लोगों ने मिष्ठान भंडार पर हंगामा भी किया. इस दौरान सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और लोगों को शांत करवाया.

दरअसल राई के कुमासपुर निवासी राजेश की बेटी शीतल की शादी का समारोह कुंडली स्थित एक वाटिका में थी. जिले के गांव फरमाना निवासी सुखवीर के पुत्र जसवीर बारात लेकर कुंडली स्थित वाटिका में पहुंचे थे.

समारोह में आए अतिथियों ने रात में गाजर का हलवा और पनीर की सब्जी खाई. यह सब खाने के बाद से लोगों के पेट में दर्द होना शुरू हो गया. देखते ही देखते सभी लोगों ने उल्टी और दस्त करना शुरू कर दिया. जिसके बाद से शादी समारोह में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और शादी का माहौल खराब हो गया. शादी समारोह में पहुंचे इन लोगों को राई और मुरथल के निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया.

राई के अस्पताल डॉक्टर इन्द्रसेन ने बताया की शादी समारोह में पहुंचे कुछ लोगों की पनीर में खोए की सब्जी खाने से तबीयत बिगड़ गई थी, जिनको उपचार के बाद से छुट्टी दे दी गई है. फिलहाल सभी की हालत सामान्य है.

ये भी पढ़ें- विस्फोटक बल्लेबाजशैफालीके पिता अपनी बेटी के नहीं, इस महिला खिलाड़ी के हैं फैन

सोनीपत: राई के गांव कुमासपुर में एक शादी समारोह में गाजर का हलवा खाने से करीब 500 लोगों की तबीयत बिगड़ गई. हलवा बनाने के लिए खोया सोनीपत की काठ मंडी के पास स्थित एक मिष्ठान भंडार से लाया गया था. शाम को हालत बिगड़ने पर लोगों को राई और मुरथल रोड के निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया.

शादी समारोह में गाजर का हलवा खाने से 500 लोगों की बिगड़ी तबीयत

लोगों का आरोप है कि मिलावटी खोए हुए पनीर के कारण लोगों की तबीयत बिगड़ी है. नाराज लोगों ने मिष्ठान भंडार पर हंगामा भी किया. इस दौरान सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और लोगों को शांत करवाया.

दरअसल राई के कुमासपुर निवासी राजेश की बेटी शीतल की शादी का समारोह कुंडली स्थित एक वाटिका में थी. जिले के गांव फरमाना निवासी सुखवीर के पुत्र जसवीर बारात लेकर कुंडली स्थित वाटिका में पहुंचे थे.

समारोह में आए अतिथियों ने रात में गाजर का हलवा और पनीर की सब्जी खाई. यह सब खाने के बाद से लोगों के पेट में दर्द होना शुरू हो गया. देखते ही देखते सभी लोगों ने उल्टी और दस्त करना शुरू कर दिया. जिसके बाद से शादी समारोह में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और शादी का माहौल खराब हो गया. शादी समारोह में पहुंचे इन लोगों को राई और मुरथल के निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया.

राई के अस्पताल डॉक्टर इन्द्रसेन ने बताया की शादी समारोह में पहुंचे कुछ लोगों की पनीर में खोए की सब्जी खाने से तबीयत बिगड़ गई थी, जिनको उपचार के बाद से छुट्टी दे दी गई है. फिलहाल सभी की हालत सामान्य है.

ये भी पढ़ें- विस्फोटक बल्लेबाजशैफालीके पिता अपनी बेटी के नहीं, इस महिला खिलाड़ी के हैं फैन

Last Updated : Feb 29, 2020, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.